Side effects of beer : अगर करते है नियमित बीयर का सेवन, तो आज ही हो जाए सावधान, जानिए कैसे पहुंचाती है आपके शरीर को नुकसान।

0

Side effects of beer : अक्सर आपने लोगों से या किताबों से सुना होगा कि एक हेवी वर्किंग डे के बाद ज्यादातर लोग एक बीयर की बॉटल या केन पीते हैं। युवाओं के बीच तो बीयर सबसे अधिक पीने वाली बेवरेज मानी जाती है।

Side effects of beer for man : बीयर में एल्कोहल की बहुत कम मात्रा होने की वजह से डॉक्टर्स, हेल्थ स्पेशलिस्ट ,फिजिशियंस इसी गुणवान मानकर इसका सेवन करने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीयर का नियमित सेवन आपके स्वास्थ के लिए कितना घातक है,आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए उन बीमारियों के बारे में बताएंगे जो बीयर के नियमित सेवन करने से हो जाती हैं।

यूरिक एसिड बढ़ने का खतरा

अगर आप बीयर का ज़ोरदार सेवन करते हैं, तो आप अपनी बॉडी में यूरिक एसिड बढ़ाने के जिम्मेदार खुद हो सकते हैं। बीयर में प्यूरिन (purine) की मात्रा अधिक होने से यह ब्लड में यूरिक एसिड की मात्रा को बढ़ा देती है, जिससे यूरिक एसिड बढ़ने का और गाउट अटैक(gout attack) आने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

लिवर को कर देता है कमजोर


बीयर में अल्कोहल की जो मात्रा उपस्थित रहती है वह लिवर के लिए अत्यंत हानिकारक है। बीयर के ताबड़ तोड़ सेवन से आपके लिवर की पाचन शक्ति एक दम कमज़ोर हो जाती है व आपका लिवर भी बीमार रहने लगता है।

बॉडी में बढ़ जाता है मोटापा


शोधकर्ताओं के अनुसार बीयर में कैलोरीज़ की मात्रा बहुत ज्यादा होने से बॉडी व खास कर पेट में फैट जमने लगता है। बॉडी में मोटापा जमने से नई नई बीमारियां जन्म लेती हैं, इसलिए हमे हमेशा फिट व एक्टिव रहना चाहिए।

Side effects of beer :बढ़ सकता है ह्रदय रोग का खतरा


बीयर के सेवन से हार्ट हमेशा स्वस्थ रहता है ऐसा बहुत से डॉक्टर्स कहते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि अध्ययन से पता चला है कि बीयर के नियमित सेवन से हार्ट स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही साथ उच्च रक्तचाप, अनियमित धड़कन,टाइप-2 मधुमेह होने की संभावनाएं भी ज्यादा हो जाती हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *