‘ऑपरेशन लोटस’ कांग्रेस की नींद उड़ा सकता है !

0

कांग्रेस के लिए इन दिनों ऑपरेशन लोटस मुसीबत बना हुआ है. कांग्रेस के ही विधायक ने कहा है कि बीजेपी ऑपरेशन लोटस के जरिए कांग्रेस की सरकार गिराना चाहती है. कांग्रेस के विधायक डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार को गिराने की कोशिशें कर रही है.

 एनडीटीवी के मुताबिक कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा है कि बीजेपी ‘ऑपरेशन लोटस’ पर काम कर रही है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया है कि कांग्रेस के तीन विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं. और विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है.

‘हमारे तीन विधायक भाजपा के कुछ विधायकों और नेताओं के साथ मुंबई के एक होटल में हैं. वहां क्या कुछ हुआ है और उन्हें कितनी रकम की पेशकश की गई है, उससे हम अवगत हैं.’

डीके शिवकुमार इसे ऑपरेशन लोटस इसलिए कह रहे हैं क्योंकि 2008 में कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी सरकार की स्थिरता के लिए कई विपक्षी विधायकों को कथित तौर पर प्रलोभन दिया था. उस वक्त  इसे ‘ऑपरेशन लोटस’ नाम दिया गया था. इस दौरान डीके शिवकुमान ने कुमारास्वामी को भी कटघरे में लिया और कहां कि सीएम सब जानकर भी अंजान बने हुए हैं.

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *