Monkeypox Virus: क्या आपको भी इस वायरस से परेशान होने की जरूरत है?

0

Monkeypox virus जानलेवा होता जा रहा है. मंकीपॉक्स, एक ऐसी बीमारी जो दशकों से अफ्रीकी लोगों में आम है लेकिन अब वो दुनिया के अन्य देशों में भी फैल रही है.

Monkeypox virus अमेरिका, कनाडा और कई यूरोपीय देशों में फैल रहा है. इसके 11 देशों में अब तक 80 मामले पाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि एक बार फिर वायरस के फैलने का कारण क्या है इसे लेकर अधिक जानकारी नहीं है, उनका कहना है कि फिलहाल आम जनता के लिए घबराने की कोई बात नहीं है. 

ये वायरस का संक्रमण क्यों फैल रहा है. इसके बारे में जानकारी अभी कम है, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि लोगों को संक्रमण के स्तर से उस हद तक डरने की ज़रूरत है जैसे कि कोरोनोवायरस महामारी देखा गया था. जब कोरोनवायरस का पहले केस सामने आया था तो इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था, मंकीपॉक्स एक ऐसी बीमारी है जिसके बारे में पहले से काफ़ी कुछ पता है. इसके लिए टीके हैं, उपचार है और पिछली बार जब ये बीमारी फैली थी तो उसका अनुभव भी हैं.

Monkeypox Virus से अफ्रीका के लोग लंबे वक्त से पीड़ित रहे हैं. साल 1958 में पहली बार इसकी पहचान बंदरों में की गई जिस पर इसका नाम मंकीपॉक्स पड़ा. मंकीपॉक्स को पहली बार 1950 के दशक में बंदरों पाया गया था, लेकिन 1970 तक यह इंसानों में फैल गया था. यह अन्य जंगली जानवरों, जैसे कुछ कुतरने वाले जानवरों में भी पाया जाता है.

शोधकर्ताओं ने इस वायरस के दो वेरिएंट की पहचान की है, एक मध्य अफ्रीका का वेरिएंट  जो अधिक लक्षणों वाली बीमारी का कारण बनता है, और दूसरा पश्चिम अफ्रीका में पाए जाने वाला वेरिएंट जो मामूली लक्षणों वाले संक्रमण का कारण बनता है. दशकों से एक समुदाय को प्रभावित करने वाला ये वायरस जाना-पहचाना हुआ है और इसके टीके और उपचार उपलब्ध हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *