4.6 अरब साल पुराने खजाने ने इस शख्स को कर दिया मालामाल, दूसरे गोले से है कनेक्शन

0

ऑस्ट्रेलिया (Australia News) के मेलबर्न में रहने वाले एक शख्स के साथ कुछ ऐसा करिश्मा हुआ कि उसे खुद भी यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल उसके हाथ एक ऐसा खजाना लगा है जिसने उसे मालामाल कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले डेविड होल को एक ऐसी चीज मिली है जिसकी कीमत करोड़ों में है. मिरर के अनुसार, साल 2015 में डेविड होल को पीले रंग का भारी पत्थर मेलबर्न के पास मैरीबोरो रीजनल पार्क (Maryborough Regional Park , Melbourne) में मिला था. जानकारी के मुताबिक 19वीं सदी से ही यहां सोना मिलना आम था, ऐसे में डेविड को लगा कि ये सोना ही है. डेविड ने उस पत्थर को 6 साल तक अपने पास ही रखा.

डेविड होल इस पत्थर को कई बार तोड़ने की कोशिश की, मगर पत्थर नहीं टूटा. परेशान होकर  वो इसे एक म्यूज़ियम लेके चला गया. म्यूज़ियम में लोगों ने देखा तो वे हैरान रह गए. दरअसल ये पत्थर अरबों साल पुराना एक उल्कापिंड है. सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड से बाद करते हुए म्यूज़ियम के वैज्ञानिक डेरमोट हेनरी ने बताया कि उन्हें अब तक सिर्फ 2 ही असली उल्कापिंड हासिल हुए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *