दारू और बीड का बाप है ‘खाट’, जुबान पर रखते ही ‘जन्नत’ में पहुंच जाते हैं लोग!
दारू और बीड से नशा करने वाले लोगों के बारे में तो आपने सुना भी होगा और देखा भी होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं जिसका नशा लोगों को एक अनोखी दुनिया में ले जाता है.
“मैं इसे घंटों चलाता हूं, जब से मैंने खाट का नशा शुरू किया है मुझे ऐसा लगता है कि मैं लोगों की और करीब हो गया हूं. यह दुनिया का सबसे बेहतरीन नशा मुझे लगता है. इसे चबाते चबाते मैंने कई दोस्त बनाए हैं” सोमालीलैंड में रहने वाले अब्दुल खाट के नशे का बखान कुछ इस तरह से करते हैं. अब्दुल कहते हैं, “खाट लोगों को करीब लाता है, लोग साथ बैठकर चर्चा करते हैं और जानकारी बांटते हैं.” वह मानते हैं कि इससे समाज के लोग एक साथ आते हैं, उन्हें एक दूसरे की समस्याओं के बारे में पता चलता है.
क्या है खाट और लोग कैसे करते हैं इससे नशा?
खाट उत्तरी पूर्वी इथियोपिया में उगाई जाती है और वहीं से सोमालीलैंड तक ट्रकों पर लाई जाती है. सोमालीलैंड की खाट पर निर्भर अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत हो गई है कि इससे सोमालीलैंड की सरकार को भारी टैक्स मिलता है. सोमालीलैंड के वित्त मंत्रालय के वेली दाऊद के मुताबिक, “2014 में सरकार का बजट 15.2 करोड़ डॉलर था जिसमें से 20 फीसदी योगदान खाट का था.”
बात यहां तक आ जाती है कि आदमी घर का हिस्सा नहीं रह जाता औरत को अकेले सब कुछ करना पड़ता है. मर्द घंटों बैठे खाट चबाते रहते हैं, इसकी लत लग जाती है. इससे भ्रम, नींद ना आना, भूख ना लगना और अन्य समस्याएं भी होती हैं.” हर रोज पुरुष एक दूसरे के साथ घंटों तक इकट्ठे बैठकर खाट चबाते हैं. नफयार कहती हैं, “खाट क्या है यह आप तभी जानेंगे जब इस चबाएंगे.” दारू और बीड का बाप है ‘खाट’.
महिलाएं करती हैं खाट का व्यापार
कई महिलाओं ने गृह युद्ध के बाद खाट बेचना शुरू किया ताकि वे इस व्यवसाय से अपने परिवार के लिए पैसे कमा सकें. जब उन्होंने इसे बेचना शुरू किया तो धीरे धीरे वे इस काम में बेहतर होती गईं. इस समय इस काम में अनगिनत महिलाएं लगी हैं.” सोमालीलैंड की 20 फीसदी महिलाएं भी खाट चबाती हैं. ग्राहक सड़क के किनारे लगी गुमटियों में महिलाओं से खाट खरीदते हैं.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)