पोर्न फिल्मों के बारे में शायद यह बात नहीं जानते होंगे आप!

0

अक्सर हम पोर्न फिल्मों के बारे में सुनकर थोड़ा असहज हो जाते हैं. लेकिन इन फिल्मों का एक बड़ा बाजार है और इंटरनेट के एक बड़े हिस्से पर पोर्न कंटेंट का कब्जा है. इन फिल्मों को ब्लू फिल्म भी कहते हैं. तो सवाल यह है की पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहते हैं?

इंटरनेट की आवक से पहले ब्लू फिल्म पोर्न फिल्म से ज्यादा चर्चित शब्द था. शायद आपके दिमाग में भी आया हो किस तरह की फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहा जाता है? क्या यह ब्लू होती है यानी नीली होती हैं. लेकिन ऐसा तो नहीं होता. हिंदुस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश यानी लगभग पूरे दक्षिण एशियाई क्षेत्र में पोर्न फिल्मों के लिए ‘ब्लू फिल्म’ टर्म ही इस्तेमाल की जाती है. कई लोग सवाल भी करते हैं कि आखिर पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म क्यों कहते हैं तो इसका जवाब हमें यह मिलता है की सबसे पहले जो पोर्न फिल्म बनाई गई उसका टाइटल ‘ब्लू’ था, जिसके बाद इन्हें ब्लू फिल्में कहा जाने लगा. हालांकि फिल्मों के या कहें पोर्न फिल्मों के देसी-विदेशी इतिहास में इस तरह के टाइटल का कोई जिक्र नहीं मिलता.

पोर्न फिल्म को ब्लू फिल्म कहने के पीछे की कहानी

‘ब्लू फिल्म’ नामकरण के पीछे पहली वजह यह बताई जाती है कि इन फिल्मों के पोस्टर ब्लू यानी आसमानी-नीले बैकग्राउंड के साथ बनाए जाते हैं. सच में ऐसा है तो फिर एक और सवाल कि यही रंग क्यों चुना जाता है? इसका जवाब कुछ यूं मिलता है कि फिल्मी पोस्टरों की भीड़ में ब्लू रंग के पोस्टर आसानी से ध्यान खींच लेते हैं. हालांकि यह तर्क सही नहीं है क्योंकि विज्ञान के अनुसार सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला रंग लाल है. ऐसे में पोस्टर बनाते हुए नीला रंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया भी जाता है तो इसकी वजह यह जरूर हो सकती है कि इस रंग के साथ बाकी रंगों के इस्तेमाल करने की गुंजाइश सबसे ज्यादा होती है.

https://youtu.be/yfyf8AMwKKs

ब्लू फिल्म कहने के पीछे एक और थ्योरी है. और यह थ्योरी है इस तरह की फिल्मों का वर्गीकरण. फिल्मों का वर्गीकरण भी पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म कहे जाने की वजह हो सकता है. बताया जाता है कि एक समय सभी बी ग्रेड फिल्मों की पैकिंग नीले रंग के कवर में होती थी. पोर्न फिल्में भी इसी श्रेणी में शामिल होती थीं, इसलिए उनके पैकेट भी नीले रंग के हुआ करते थे. हालांकि इस कारण में भी कोई तुक नजर नहीं आता क्योंकि बी ग्रेड में आमतौर पर कम बजट की फिल्में आती हैं. इनमें अभिनय और फिल्मांकन की गुणवत्ता अच्छी नहीं होती. फिल्मों के इतिहास और चलन पर ध्यान दें तो बी के साथ ही सी, डी और ई ग्रेड की फिल्में भी बनती हैं लेकिन इन फिल्मों में पोर्नोग्रॉफी शामिल नहीं है. हालांकि यह संभव है कि बी ग्रेड फिल्मों की पैकिंग नीले रंग के पैकेट में की जाती रही हो. और हो सकता है कि इन्हीं फिल्मों की आड़ में वीडियो कैसेट्स या सीडी की दुकानों पर पोर्न फिल्मों को रखने के लिए नीले रंग का पैकेट इस्तेमाल किया जाने लगा हो और इस तरह इन्हें ब्लू फिल्म नाम मिल गया हो.

…लेकिन सबसे ठोस कारण क्या है?

ब्लू फिल्मों के इस नाम का सबसे सटीक कारण ब्लू लॉ में मिलता है. करीब एक सदी पहले पश्चिमी देशों में ब्लू लॉ एक धार्मिक कानून था. चर्च के आदेश से इतवार के दिन कुछ विशेष गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी. इसमें कुछ चीजों के व्यापार, नाच-गाने या वे काम जो सीधी तरह से ईश्वर या चर्च से जुड़े नहीं होते थे, उन पर पाबंदी थी. उदाहरण के लिए इतवार को शराब और नशे से जुड़े व्यापार बंद रहते थे. यह वह दौर था जब भारत में अंग्रेजों का शासन था, इसलिए हमारे देश का प्रबुद्ध और शहरी तबका ब्लू लॉ और इसके प्रतिबंधों से परिचित थे. इस नियम के प्रभाव के चलते कोई भी काम जो प्रतिबंधित या वर्जित समझा जाता था उसे ब्लू एक्टिविटी कह दिया जाता था. पोर्नोग्राफी भी समाज में वर्जित समझी जाती थी. तो पोर्न फिल्मों को ब्लू फिल्म कहने का सबसे ठोस कारण ब्लू लॉ ही माना जाता है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *