Covid19 Vaccine: Oxford-AstraZeneca वैक्सीन वायरस से रोकथाम में 70% कारगर

0

Oxford-AstraZeneca वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है कंपनी का दावा है कि यह वैक्सीन कोरोनावायरस की रोकथाम में 70% तक कारगर है.

Covid19 Vaccine Updates: AstraZeneca ने कहा है कि उसकी कैंडिडेट वैक्सीन AZD1222 महामारी की रोकथाम में 70 फीसदी कारगर है. कंपनी का कहना है कि ब्रिटेन और ब्राजील में वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल्स के अंतरिम विश्लेषण से सकारात्मक उच्च स्तरीय नतीजे मिले हैं. ये नतीजे दर्शाते हैं कि वैक्सीन कोरोनावायरस की रोकथाम में काफी हद तक कारगर है. AZD1222 को एस्ट्राजेनेका और ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) मिलकर विकसित कर रहे हैं.

ट्रायल्स में वैक्सीन को अलग-अलग पैटर्न में दिया गया. एक पैटर्न के तहत जब AZD1222 की पहली डोज हाफ और दूसरी डोज कम से कम एक माह तक फुल दी गई तो वैक्सीन की प्रभावशीलता 90 फीसदी रही. वहीं दूसरे पैटर्न में वैक्सीन का 62 फीसदी कारगर होना सामने आया, जब कम से कम एक माह तक दो फुल डोज दी गईं. एस्ट्राजेनेका अब तुरंत पूरी दुनिया की अथॉरिटीज के समक्ष डेटा का रेगुलेटरी स​बमिशन प्रस्तुत करेगी. कंपनी कम आय वाले देशों में वैक्सीन को तेजी से उपलब्ध कराए जाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से इमरजेन्सी यूज लिस्टिंग की मांग करेगी. 

कई पैटर्न में किया गया ट्रायल

AstraZeneca ने ट्रायल्स में वैक्सीन को अलग-अलग पैटर्न में दिया गया. एक पैटर्न के तहत जब AZD1222 की पहली डोज हाफ और दूसरी डोज कम से कम एक माह तक फुल दी गई तो वैक्सीन की प्रभावशीलता 90 फीसदी रही. वहीं दूसरे पैटर्न में वैक्सीन का 62 फीसदी कारगर होना सामने आया, जब कम से कम एक माह तक दो फुल डोज दी गईं. कंपनी का कहना है कि क्लीनिकल ट्रायल्स के कंबांइंड एनालिसिस से पता चलता है कि AZD1222 वैक्सीन कैंडिडेट की प्रभावशीलता 70 फीसदी है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *