क्या महाराष्ट्र पुलिस ने कंगना रनौत के जेल जाने का इंतजाम कर दिया है?
33 साल की कंगना रनौत के ख़िलाफ़ हाल के दिनों में कई केस दर्ज किए गए हैं. पिछले महीने बांद्रा की एक अदालत ने कंगना के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. और अब गीतकार जावेद अख्तर ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.
जावेद अख़्तर ने आईपीसी के सेक्शन 499 और 500 और सीआरपीसी के सेक्शन 200 के तहत कंगना पर केस किया है. क़ानूनी मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के अनुसार अभिनेता सुशांत सिंह राजपुत की मौत के मामले में जावेद अख़्तर का नाम घसीटने के आरोप में कंगना पर यह केस किया गया है. जावेद अख़्तर की तरफ़ से केस करने के दौरान कहा गया है कि कंगना ने रिपब्लिक न्यूज़ चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘माफ़िया’ लोग हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को चला रहे हैं और महेश भट्ट और जावेद अख़्तर जैसे लोग इस कथित माफ़िया के हिस्सा हैं.
कंगना ने रिपब्लिक चैनल से कहा था, “जावेद अख़्तर जैसे लोग हैं जो ख़ुद को नास्तिक कहते हैं. लेकिन उनका पूरा गिरोह इस बात पर निगाह रखता है कि कौन इस्लाम समर्थक है और कौन इस्लाम समर्थक नहीं है.” जावेद अख़्तर का कहना है कि कंगना के उस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है जिससे उनकी छवि को नुक़सान पहुँचा है. पिछले महीने बांद्रा की एक अदालत ने कंगना के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे. कोर्ट के अनुसार कंगना ने अपने ट्वीट के ज़रिए कथित तौर पर हिंदू और मुसलमानों में नफ़रत फैलाने की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |