डोनाल्ड ट्रंप ने कहा – भारत दुनिया में प्रदूषण बढ़ा रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा है कि भारत, चीन और रूस दुनिया में प्रदूषण बढ़ा रहे हैं. कड़ी चुनावी टक्कर वाले नॉर्थ कैरोलीना राज्य में गुरुवार को एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ये बातें कहीं.
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, रूस और भारत को दुनिया भर में प्रदूषण बढ़ाने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने अमरीका को इस मामले में सबसे बेहतर बताया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, उनके प्रशासन में “अमरीका ने अपने पर्यावरण की रक्षा करते हुए ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल की है. और पर्यावरण प्रदूषण, ओज़ोन परत को होने वाले नुक़सान से जुड़े अमरीका के आंकड़े सबसे बेहतर हैं.”
ट्रंप ने जून 2017 में पेरिस समझौते से अलग होने की घोषणा की थी. उनका कहना था कि इस समझौते से अमरीका को खरबों डॉलर का नुक़सान हो रहा है, नौकरियां जा रही हैं और तेल, गैस व अन्य उद्योग प्रभावित हो रहे हैं. वो बार-बार ये कहते रहे हैं कि चीन और भारत जैसे देश इस समझौते का सबसे ज़्यादा फायदा उठाते रहे हैं और ये समझौते अमरीका के लिए सही नहीं है. यह पहली बार नहीं है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और चीन को एक ही तराजू में रखकर बोल रहे हो. इससे पहले भी वह कहीं बाहर इस तरह के बयान दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |