त्योहार स्पेशल ट्रेन में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से 10 से 30% ज्यादा किराया वसूलेगा रेलवे

0

रेलवे ने मंगलवार को घोषणा की है कि आने वाले त्योहारों को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा.

कोरोना महामारी के कारण भारतीय रेलवे ने अपनी नियमित सेवा को स्थगित कर दिया है और माँग और ज़रूरत के हिसाब से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. मंगलवार को रेलवे बोर्ड की तरफ़ से जारी आदेश में कहा गया है कि ये त्योहार स्पेशल ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेंगी. आने वाले त्योहारों को देखते हुए 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 392 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों पर विशेष ट्रेनों वाला किराया लागू होगा.

इन स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में 10 से 30 प्रतिशत ज़्यादा होगा. रेलवे ने कहा है कि दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के समय मुसाफ़िरों की माँग को पूरा करने के लिए कोलकाता, वाराणसी, पटना, लखनऊ समेत अन्य जगहों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.

अब तक रेलवे ने 666 मेल/एक्सप्रेस रेल गाड़ियों को सेवा में लगाया है, जो समूचे देश में अब नियमित तौर पर चल रही हैं। इसके अलावा मुंबई में कुछ उपनगरीय सेवा के साथ-साथ कोलकाता मेट्रो की कुछ सेवा भी बहाल की गई है। 

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

अधिकारियों ने बताया कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 30 नवंबर तक ही चलेंगी। मंगलवार को जारी आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा कि ये त्योहार विशेष ट्रेनें 55 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेंगी. रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी नियमित सेवा को स्थगित कर दिया है और मांग तथा जरूरत के हिसाब से रेल गाड़ियों का संचालन कर रहा है.

ये भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *