हाथरस कांड: राहुल प्रियंका का हल्ला बोल, सपा-बसपा गोल

0

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात की इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा परिवार डरा हुआ है और सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे पा रही है.

उन्होंने बंद कमरे में परिजनों से बात की. बाहर मीडिया की भारी भीड़ थी. प्रियंका गांधी पीड़िता की मां के गले लगीं. उन्होंने फेसबुक पर लाइव वीडियो शेयर भी किया. पीड़िता के परिजनों ने प्रियंका गांधी को बताया कि सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराए जाते समय उसकी हालत ठीक थी. उन्होंने बिना चेहरा दिखाए अंतिम संस्कार किए जाने की पीड़ा भी जाहिर की. इस दौरान प्रियंका गांधी पीड़िता की मां को गले लगाए रहीं.

पीड़िता की मां ने प्रियंका से क्या कहा?

पीड़िता की मां ने कहा, मेरी बेटी को न्याय दिलाओ. एक और महिला ने उनसे कहा, जब वो अस्पताल में थी, तब ठीक थी. वेंटिलेटर पर थीं तो कोई डॉक्टर वहां नहीं था. उसका शरीर भी परिवार को नहीं सौंपा गया. एक तरह से उसे श्मशान ले जाकर फेंक दिया गया. इस मामले में कांग्रेस शुरू से हमलावर बनी हुई है और उत्तर प्रदेश के दोनों मुख्य विपक्षी दल ट्विटर की राजनीति कर रहे हैं. सपा बसपा इस मुद्दे पर अभी तक माइलेज लेने में नाकाम रहे हैं.

https://youtu.be/8dEcxkVIMKY

सपा बसपा कहां गोल है?

सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस समय विदेश गए हुए हैं. वो लगातार ट्वीट्स कर रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी को इस मामले में सामने आते-आते थोड़ा समय लग गया है. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए. उन्होंने लखनऊ और कानपुर में धरना दिया और मार्च निकाला. वहीं, बसपा इस पूरे मामले में नदारद नज़र आ रही है. बसपा प्रमुख दलितों की नेता मानी जाती हैं. उनका प्रमुख वोट बैंक भी दलित ही रहा है लेकिन फिर भी वो कांग्रेस और सपा दोनों से पीछे दिख रही हैं. उन्होंने भी कुछ ट्वीट्स किए हैं और बसपा कार्यकर्ताओं ने रानी तालाब इलाक़े में नारेबाजी की है.

यह भी पढ़ें:

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *