Exit Polls 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में किसकी सरकार?

Assembly Elections Exit Polls 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम क्‍या होंगे, ये तो 3 दिसंबर को पता चलेगा, लेकिन एग्जिट पोल ने कुछ हद तक तस्‍वीर साफ कर दी है. गुरुवार शाम तेलंगाना में वोटिंग खत्‍म होते ही अलग-अलग मीडिया हाउस और सर्वे एजेंसी की ओर से एग्जिट पोल जारी किए गए.

Assembly Elections Exit Polls 2023:

छत्तीसगढ़

एबीपी न्यूज़-सी वोटर एग्ज़िट पोल में छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है.

यहां बीजेपी को 36 से 48 के बीच, कांग्रेस को 41 से 53 के बीच और अन्य पार्टियों को 0 से 4 सीटों पर जीत मिलने का अंदाज़ा दिखाया गया है.

न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य के अनुसार प्रदेश में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान है. इस एग्ज़िट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 25 से 41, कांग्रेस को 49 से 65 और दूसरों को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया पोल के अनुसार बीजेपी को 36-46, कांग्रेस को 40-50 और दूसरों को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल के अनुसार यहां कांग्रेस को 46-56, बीजेपी को 30-40 और दूसरी पार्टियों को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे में यहां कांग्रेस को 48 से 56, बीजेपी को 32 से 40 और अन्य को 2 से चार सीटें मिल सकती हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए 46 सीटों की दरकार रहती है.

राजस्थान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस राजस्थान में हर बार सरकार बदलने के रिवाज को बदलना चाहती है.

पिछले चुनाव में कांग्रेस को 199 सीटों में से 100 और बीजेपी को 73 पर जीत मिली थी.

एबीपी न्यूज़-सी वोटर एग्ज़िट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी दिखा रहा है. इसके अनुसार बीजेपी को 194 से 114, कांग्रेस को 71 से 91 और अन्य पार्टियों को 9 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है.

न्यूज़ 24- टुडे चाणक्य एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 77 से 101, कांग्रेस को 89 से 113 और अन्य पार्टियों को 2 से 16 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के पोल के मुताबिक़, राजस्थान में बीजेपी को 80 से 100, कांग्रेस को 86 से 106, और अन्य को 9 से 18 सीटें मिल सकती हैं.

इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 94 से 104, बीजेपी को 80 से 90 और अन्य को 14 से 18 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 56 से 72 सीटें, बीजेपी को 108 से 128 सीटें और अन्य को 13 से 21 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.

तेलंगाना

अब तक सामने आए अधिकतकर एग्ज़िट पोल के अनुमान, सत्ताधारी बीआरएस और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उम्मीदों के ख़िलाफ़ नज़र आ रहे हैं.

यहां कांग्रेस दूसरों से आगे दिख रही है.

एबीपी न्यूज़-सी वोटर एग्ज़िट पोल के अनुसार बीआरएस को 38 से 54, कांग्रेस को 49 से 65, बीजेपी को 5 से 13 और दूसरी पार्टियों को 5 से 9 सीटें मिल सकती हैं.

न्यूज़ 24 टुडे चाणक्य के एग्ज़िट पोल में भी कांग्रेस को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. यहां बीआरएस को 24 से 42 बीजेपी को 2 से 12, कांग्रेस को 62 से 80 और अन्य पार्टियों को 5 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल के अनुसार, तेलंगाना की 119 सीटों में से बीआरएस को 31-47, कांग्रेस को 63 से 79, बीजेपी को 2 से 4 और एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं.

टाइम्स नाउ ईटीजी के पोल में अनुमान लगाया गया है कि यहां कांग्रेस को 60 से 70 सीटें मिल सकती हैं, बीआरएस को 37 से 45, बीजेपी को 6 से 8 और एआईएमआईएम को 5 से 7 सीटें मिल सकती हैं.

मिज़ोरम

एबीपी न्यूज़-सी वोटर एग्ज़िट पोल के अनुसार एमएनएफ़ को 15 से 21, ज़ेडपीएम को 12 से 18, कांग्रेस को 2 से 8 और अन्य पार्टियों को 0 से 5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

इंडिया टुडे माय एक्सिस पोल के अनुसार एमएनएफ़ को 3 से 7, ज़ेडपीएम को 28 से 35, कांग्रेस 2 से 4 और बीजेपी 0 से 2 सीटें तक जीत सकती है.

इंडिया टीवी के मुताबिक़, मिज़ोरम में एमएनएफ़ को 14 से 18, ज़ेडपीएम को 12 से 16, कांग्रेस को 8 से 10, बीजेपी को शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं.

टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्ज़िट पोल के अनुसार, एमएनएफ़ को 14 से 18, ज़ेडपीएम को 10 से 14 सीटें और अन्य पार्टियों को 9 से 15 तक सीटें मिल सकती हैं.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं. यहां अभी बीजेपी की सरकार है और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं.

ज़्यादातर एग्ज़िट पोल्स यहां बीजेपी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगा रहे हैं.

2018 के चुनावों में यहां कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं. पहले कांग्रेस की सरकार बनी थी, लेकिन बाद में नाटकीय ढंग से बीजेपी सत्ता में आ गई थी.

एबीपी न्यूज़-सी वोटर एग्ज़िट पोल के अनुसार बीजेपी को 88 से 112, कांग्रेस को 113 से 137 और अन्य पार्टियों को 2 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.

इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, यहां बीजेपी को 140 से 162, कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य पार्टियों को 0 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है.

न्यूज़ 24 और टुडेज़ चाणक्य के मुताबिक़, बीजेपी को 139 से 163 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 62 से 86 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 1 से 9 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.

इंडिया टीवी के एग्ज़िट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 से 159, कांग्रेस को 70 से 89 और अन्य पार्टियों को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्ज़िट पोल में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 105 से 117, कांग्रेस को 109 से 125 और अन्य पार्टियों को 1 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है.

About Post Author