डीके शिवकुमार: कांग्रेस को उसका अमित शाह मिल गया है

0
DK Shivakumar: Congress has found its Amit Shah

चौंकिए मत!!! आपने बिल्कुल सही पढ़ा है डीके शिवकुमार को मुख्यमंत्री नही बनाये जाने पर उनके समर्थक नाखुश हो रहे है पर पल भर की यह निराशा कांग्रेस के लिए 2024 में हमेशा के लिए खुशियां ला सकती है पर कैसे.. थोड़ा दिमाग पर जोर डालिये न

थोड़ी मेमोरी रिफ्रेश कीजिए.. .2013 में बीजेपी का दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद राजनाथ सिंह ने क्या किया था !!! उन्होंने अमित शाह को बीजेपी का महासचिव बनाकर यूपी का प्रभार दिया था फिर जो हुआ वो इतिहास है डीके शिवकुमार अमित शाह से बेहतर रणनीतिकार है परसेप्शन, पैसा और पावर को कैसे मेँनेज करते है वो कनार्टक में सब देख चुके है

महज 23 साल की उम्र में देवेगौड़ा जैसे दिग्गज को चुनावी पसीने लाने वाले इस हार्डकोर कांग्रेसी को अगर पूरे साउथ के साथ साथ यूपी का प्रभार दे दिया जाए तो वो यूपी में प्रियंका के साथ कमाल दिखा सकते है और साउथ में बीजेपी को शून्य पर ला सकते है

बहुत सालों के बाद कांग्रेस को एक ऐसा नेता जुझारू और दबंग नेता मिला है जो विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित है डीके जेल जा चुके है और बीजेपी ने उनको परेशान करने में कोई कसर नही छोड़ी है बीजेपी उन्हें अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती है आपको कुछ कुछ 2013 जैसा लग रहा है न ..

इतिहास आपको भविष्य के संकेत देता है अगर कांग्रेस ने यह संकेत पकड़ किये तो वो 2024 में केंद की सत्ता के शिखर पर होगी और गृहमंत्री कौन होगा वो तो आप जान ही गए होंगे मैं दिल से लिखा हूँ आप दिमाग से समझना #डाटावाणी

लेखक: अपूर्व भारद्वाज

लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *