Indian Railway Rules: टिकट नहीं है तो न हों परेशान अब TTE भी नहीं रोक सकता, क्या है नियम?

0

Indian Railways Rules Update: रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही ट्रेन में चढ़ सकते हैं.

Indian Railways Update: रेलवे की तरफ से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. रेलवे की तरफ से प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से आप अभी तक अनभिज्ञ हैं, तो आज जान लीजिए क्योंकि हम आपको एक ऐसी खास सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप बिना टिकट के ट्रेन में सवार हो सकते हैं और टीटीई आपको ट्रेन में चढ़ने से भी नहीं रोकेगा.

कार्ड से भुगतान कर टिकट बनवाएं

रेलवे ने एक नया कदम उठाया है. इस स्टेप में आप डेबिट कार्ड से ट्रेन में किराया या जुर्माना भर सकते हैं यानी अगर आपके पास ट्रेन का टिकट नहीं है तो आप ट्रेन में चढ़ने के बाद कार्ड से भुगतान करके भी टिकट बनवा सकते हैं.

रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, अधिकारियों के पास प्वाइंट ऑफ सेलिंग यानी पीओएस मशीन में 2जी सिम लगे होते हैं, जिससे दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क की समस्या रहती है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इन मशीनों के लिए रेलवे द्वारा 4जी सिम की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे आप आसानी से भुगतान कर सकेंगे.

बिना टिकट ट्रेन में कैसे चढ़ सकते हैं?

रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही ट्रेन में चढ़ सकते हैं. आप टिकट चेकर के पास जाकर बहुत ही आसानी से टिकट बनवा सकते हैं. यह नियम (Indian Railway Rules) रेलवे ने ही बनाया है. इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा. फिर टीटीई आपके डेस्टिनेशन पॉइंट तक का टिकट क्रिएट करेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *