राजू श्रीवास्तव का निधन: क्यों खास थे गजोधर भैया?
राजू श्रीवास्तव का निधन: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में 58 साल की उम्र आख़िरी सांस ली. 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. तभी से वह एम्स अस्पताल में भर्ती थे. लंबे समय तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद 21 सितंबर को उन्होंने आख़िरी सांस ली.
राजू का निधन हो गया है और यह पूरे फिल्म जगत के लिए गहरे सदमे की बात है. राजू श्रीवास्तव ट्रेड मिल पर दौड़ रहे थे तभी उनके सीने में दर्द हुआ था और गिर पड़े थे. श्रीवास्तव के भतीजे अशोक श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था, ”वह दैनिक एक्सर्साइज कर रहे थे. इसी दौरान अचानक ट्रेड मिल से गिर गए थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और इसके बाद एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.”
राजू श्रीवास्तव के परिवार वाले इंतज़ार कर रहे थे कि उनकी हालत में सुधार हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजू श्रीवास्तव की मौत की पत्नी शिखा हैं और उनके दो बच्चे हैं.
राजू श्रीवास्तव के बारे में
- राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के चेयरमैन थे.
- वह ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाज़ीगर’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, जैसी फ़िल्मों में भी छोटे किरदार में दिखे थे.
- 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ में हिस्सा लेने के बाद सुर्खियों में आए थे.
- 1980 के दशक से राजू श्रीवास्तव इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में थे. ल
- 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के बाद उनकी लोकप्रियता कभी थमी नहीं.
- गजोधर भैया के किरदार में वह काफ़ी लोकप्रिय हुए थे.
- राजू श्रीवास्तव आम भारतीयों के जीवन से उन पहलुओं को उठाते थे, जिन पर हर कोई हँसने के लिए मजबूर हो जाता था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. अपने ट्वीट में राजनाथ सिंह ने लिखा है, ”सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वह एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार और प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ॐ शान्ति!”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है, “कॉमेडी प्रेमियों के ‘गजोधर’ श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार दुखद है. उन्होंने हास्य विधा का एक नया स्वरूप देश के सामने प्रस्तुत किया. उनका जाना कला की एक बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं उनके परिवार तथा चाहने वालों को हिम्मत दे.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें