Site icon Rajniti.Online

Khajjiar Himachal Pradesh का ऐसा Tourist place है जहां जाकर Switzerland को भूल जाएंगे

Khajjiar Himachal Pradesh का एक ऐसा हिल स्टेशन है जिसे लोग Mini Switzerland के नाम से भी जानते हैं। समुद्र तल से 6500 फीट की ऊँचाई पर मौजूद इस टूरिस्ट स्पॉट के सुंदर को देखकर आपकी आंखें सुकून महसूस करेंगी

Khajjiar Himachal Pradesh mini Switzerland: वैसे तो खज्जियार एक छोटा सा टूरिस्ट स्पॉट है लेकिन लोकप्रियता के मामले में यह एक मशहूर हिल स्टेशन है और टूरिस्ट यहां आना पसंद करते हैं. हिमाचल प्रदेश का यह इलाका अपने हरे-भरे घास के मैदानों के लिए मशहूर है और जब आप यहां जाएंगे तो आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप स्विट्जरलैंड में आ गए हों।

खज्जियार इतना मशहूर क्यों है – Why is khajjiar so Famous?

  1. खज्जियार मिनी स्विट्ज़रलैंड के लिए प्रसिद्ध है।
  2. गंजी पहाड़ी ट्रेकिंग के लिए प्रसिद्ध है।
  3. झील के लिए प्रसिद्ध है।
  4. अपने खूबसूरत हरे मैदान के लिए प्रसिद्ध है।
  5. वन्यजीव अभ्यारण्य के लिए प्रसिद्ध है।
  6. एडवेंचर के लिए प्रसिद्ध है।
  7. खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध है।
  8. शांति पूर्ण हिल स्टेशन के लिए प्रसिद्ध है।
  9. खज्जियार हरियाली के लिए मशहूर है।

खज्जियार जाने का सही समय – Best Time to Visit khajjiar Himachal Pradesh

वैसे तो यहां साल के 12 महीने पर्यटक आते रहते हैं लेकिन Khajjiar जाने का सबसे सही समय है मार्च से जून का। इस समय आप खज्जियार का पूरा मज़ा उठा सकते हो। और इस मौसम में आप खज्जियार में सभी एडवेंचर्स का मजा उठा सकते हो। यहां अगर टेंपरेचर की बात की जाए तो पूरे साल यहां ठंड रहती है लेकिन गर्मियों के मौसम में तापमान 6 डिग्री से लेकर 20 डिग्री के बीच रहता है इसलिए जब भी आप यहां जाएं गर्म कपड़े जरूर साथ लेकर जाएं।

खज्जियार कैसे पहुंचे – How to Reach New Delhi To khajjiar?

सड़क मार्ग से (By Road)

दिल्ली से डलहौजी के लिए सीधी वॉल्वो बस चलती है। डलहौजी से Khajjiar Hill Station की दूरी केवल 26 किलोमीटर की है, आप एक रात डलहौजी में रुक के अगले दिन खज्जियार के लिए निकल सकते हो डलहौजी से खज्जियार जाने के 3 विकल्प है।

बस का 60 रुपए किराया होगा।
टैक्सी का 1500 से 2000 किराया होगा।
बाइक का 500 से 2000 के बीच किराया होगा यह निर्भर करता है की आप कौनसी बाइक लेते हो।

रेल द्वारा ( By Train )

खज्जियार पहुँचने के लिए सबसे पास रेलवे स्टेशन पठानकोट में है। पठानकोट से खज्जियार की दूरी 95 किलोमीटर है। यहां से आप टैक्सी या बस की मदद से बहुत आसानी से खज्जियार पहुँच जाओगे।

अगर आप पठानकोट से खज्जियार टैक्सी करके जाते हो तो उसका किराया 2000 से 2500 होगा।
अगर आप पठानकोट से खज्जियार बस से जाते हो तो उसका किराया 120 होगा। 

हवाई मार्ग से ( By Air )

Khajjiar पहुँचने के लिए 3 एयरपोर्ट है।

इन एयरपोर्ट के बहार से आपको खज्जियार तक के लिए टैक्सी मिल जायेगी।

आप खज्जियार में क्या-क्या कर सकते हो – Activities in khajjiar?

Khajjiar Himachal Pradesh का ऐसा इलाका है जहां सबसे ज्यादा एडवेंचर पसंद करने वाले लोग पहुंचते हैं क्योंकि यहां पैराग्लाइडिंग करने के लिए सबसे मुफीद जगह है. इसका शुल्क 1000 से 1500 के बीच होगा।यह एडवेंचर आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए यह अनुभव बहुत ही शानदार होता है और आपको हमेशा याद दिलायेगा की आप खज्जियार गए थे। तो चलिए बिना किसी देर के इस पार हिमाचल प्रदेश के इस खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट का लुत्फ उठाइए।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version