प्रियंका गांधी की बेटी अपने स्टाइल से देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को मात, जान लीजिए ये बातें

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की बेटी किसी से कम नहीं हैं. उनकी बेटी मिराया (Miraya Gandhi)पॉलिटिक्स की चकाचौंद से काफी दूर है। लेकिन स्टाइल में वो कई फिल्मी हसीनाओं को टक्कर देती हैं

प्रियंका गांधी की बेटी मियारा(Miraya Gandhi) खूबसूरत व स्टाइलिश गर्ल के रूप में जानी जाती हैं। मिराया की फोटोज देख कर यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि वह घूमने फिरने की कितनी शौकीन है। आइए जानते है मियारा के बारे में कुछ खास बातें।

पिता की लाडली है प्रियंका गांधी की बेटी

हाल ही में प्रियंका गांधी की बेटी मिराया (Miraya Gandhi) ने अपने जीवन के 20 साल पूरे किए हैं, जिसके अवसर पर उनके पिता रॉबर्ट वाड्रा ने एक प्यारा सा इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था। रोबर्ट ने अपनी पोस्ट में मियरा के बच्चपन से लेकर अभी तक की तमाम तस्वीरें शेयर की हैं। रॉबर्ट ने तस्वीरों पर तरह तरह के कैप्शन लिखकर कहा कि, वह अपनी बेटी मिराया से बहुत प्यार करते हैं। उनकी बेटी एक निडर , आत्मनिर्भर, जागरूक लड़की है, जो कि उन्हे अपने कामों से हमेशा गौरवान्वित करती है।

बर्थडे पर सरप्राइज देने पहुंची मां प्रियंका-

गांधी परिवार का यह समय संकटों से घिरा हुआ है, एक तरफ मां सोनिया की बीमारी तो दूसरी तरफ भाई राहुल की ईडी (ED) को जवाबदेही ने परिवार को संकटों में डाल रखा है। इसी बीच प्रियंका गांधी वाड्रा परदेश के दौरे पर हैं। प्रियंका बेटी मिराया (Miraya Gandhi)के 20वे जन्मदिन को मानने मालदीव्‍स गई हुई हैं। प्रियंका ने भी मियारा के बर्थडे पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर उन्हे बढ़ाई दी है। जिसमे उन्होंने लिखा है की ‘ मेरा मनमौजी बच्चा, नो-बहाना,नो-बकवास,मेरा बदमाश, आज 20 साल की पूरी हो गई है। लेकिन मेरे लिए ये हमेशा मेरा छोटा बच्चा ही रहेगी।

मियारा के परिवार की कुछ खास बातें

मियारा (Miraya Gandhi) के परिवार में उनकी माता, पिता व एक बड़ा भाई है। प्रियंका गांधी वाड्रा शुरू से ही अपने दोनो बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखती हैं। मियारा के बड़े भाई रेहान की उमर करीब 20 साल है, और वह एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी हैं।

क्या करतीं है मिराया ?

मिराया (Miraya Gandhi)की फोटोज से यह बात तो साफ झलकती है की उन्हे फैशन ,लाइफस्टाइल का बहुत शौक है, हालांकि मिराया इस समय माल्डिव्स में इंस्ट्रक्टर लेवल डाइविंग का कोर्स पूरा कर रही हैं।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *