मोहम्मद जुबैर के बारे में यह बातें जान लीजिए पूरा खेल समझ में आ जाएगा
मोहम्मद जुबैरको गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया. वो ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक हैं.
मोहम्मद जुबैर बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा की उस वीडियो क्लिप साझा करने के बाद चर्चा में आए थे जिसमें नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए ओर 295ए के (जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण इरादे से समुदायों के बीच सद्भाव भंग करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने और विद्वेषपूर्ण इरादे से धार्मिक भावनाओं का अपमान करने या करने की कोशिश करने) तहत गिरफ़्तार किया गया है.
ऑल्ट न्यूज़ के संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि “2020 के एक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को मोहम्मद ज़ुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था.” “इस मामले में हाई कोर्ट ने उन्हें गिरफ़्तारी से उन्हें सुरक्षा दे रखी थी. लेकिन सोमवार शाम 06.45 बजे हमे बताया गया कि उन्हें एक दूसरे एफ़आईआर के बार गिरफ़्तार किया गया है. क़ानूनी प्रावधानों के अनुसार उन्हें जिन धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया गया है उसके अनुसार एफ़आईआर की कॉपी हमें देना अनिवार्य होता है. लेकिन बार बार गुज़ारिश करने के बाद भी हमें एफ़आईआर की कॉपी नहीं दी गई.”
कौन हैं मोहम्मद जुबैर?
- मोहम्मद ज़ुबैर ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक हैं.
- जुबैर इससे पहले टेलीकॉम इंडस्ट्री में थे.
- 13 साल टेलीकॉम इंडस्ट्री में काम किया है.
- ऑल्ट न्यूज फरवरी 2017 से काम कर रही है.
इसी साल मई में ज़ुबैर ने ट्विटर पर नूपुर शर्मा के बयान का एक वीडियो क्लिप शेयर किया था. इसी क्लिप में पैग़बंर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की गई थी. इस मुद्दे को लेकर नूपुर ने ज़ुबैर पर “माहौल को ख़राब करने, सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने और उनके और उनके परिवार के ख़िलाफ़ सांप्रदायिक और नफरत पैदा करने के लिए फर्ज़ी ख़बर फैलाने” का आरोप लगाया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें