महाराष्ट्र में सत्ता लड़ाई (Maharastra politics crisis) का आज पांचवा दिन जारी है। एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच सियासी घमासान बढ़ गया है।
एकनाथ शिंदे उद्धव को सिर्फ पार्टी से नही बल्कि सत्ता से भी निकाल फेकना चाहते हैं। लेकिन गौरतलब बात यह है कि क्या सच में एकनाथ शिंदे उद्धव को इतनी आसानी से सत्ता से निकाल फेक सकते हैं?
क्या एकनाथ शिंदे कर पाएंगे शिवसेन पर कब्ज़ा-
क्या है पार्टी सिंबल की भूमिका-
शिंदे गुट के करीब 37 विधायकों ने डिप्टी स्पीकर और राजपाल को खत लिखकर एकनाथ शिंदे को शिवसेना विधायक दल का नेता बताया है, वही दूसरी ओर इस प्रतिक्रिया के बदले उद्धव ठाकरे ने भी डिप्टी स्पीकर से सिफारिश कर अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता नियुक्त करवा दिया है। अब दोनों ही गुट की इस प्रतिक्रिया के बाद यह कह पाना मुश्किल है, कि शिवसेना पर असली अधिकार किसका है। औपचारिक रूप से शिवसेना उसी की मानी जायेगी जिसके पास पार्टी का सिंबल (तीर कमान) होगा ।आप को बता दे कि जब भी किसी पार्टी के सिंबल को लेकर विवाद (Maharashtra politics crisis) छिड़ता है तब इसका फैसला लेने
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरे