Protest Against Agnipath : हिंसक प्रदर्शन के बाद मोदी सरकार ने बताया 4 साल बाद क्या करेंगे Agniveer
Protest Against Agnipath Live Update: सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अलावा दिल्ली में युवाओं का विरोध शुरू हो गया है.
Protest Against Agnipath : कई राज्यों में युवा विरोध कर रहे हैं. बिहार में युवाओं ने तीन ट्रेनों को जला दिया है. कई ट्रेनें क्षतिग्रस्त की गई हैं. सड़कों पर युवा जमकर बवाल कर रहे हैं. अग्निपथ के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ट्रेन को रोक दिया. दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने कहा, ‘लगभग 15-20 लोग रेलवे स्टेशन नांगलोई पर एकट्ठा हुए और रेलवे भर्ती परीक्षाओं में देरी और हाल ही में शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उत्तराखंड में युवा सड़कों पर हैं. हरियाणा के पलपल में भी युवा हिंसक हो गए हैं. यहां इंटरनेट सेवाएँ और एसएमएस सेवाएँ बंद कर दी गई हैं. मध्य प्रदेश में भी विरोध हो रहा है.
क्या करेंगे Agniveer?
वहीं, उत्तर प्रदेश में अग्निपथ योजना पर युवाओं के असंतोष पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अब से कुछ देर पहले ट्वीट कर कहा कि ‘अग्निपथ योजना आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी. आप किसी बहकावे में ना आएं. मां भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व यूपी सरकर अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें