चारधाम यात्रा से जुड़ी बहुत जरूरी ख़बर, आप भी हो जाइए सतर्क

0

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (chardham Yatra in Uttarakhand जोर शोर से चल रही है लेकिन इस बार कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जिससे डर पैदा हो रहा है. शासन प्रशासन (Pushkar Singh Dhami government) के तमाम इंतजामों के बाद भी तीर्थ यात्री सुरक्षित नहीं हैं.

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर गए श्रद्धालुओं की हर दिन किसी न किसी वजह से मौत हो रही है। कोई हार्टअटैक से दम तोड़ रहा है तो किसी की अन्य बीमारी से। अब तक 88 लोगों की मौत हो चुकी है। रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को केदारनाथ (Kedarnath) में 4 और यात्रियों की मृत्यु हो गई है। केदारनाथ में अब तक 42 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है।

यमुनोत्री में चार यात्रियों की मौत

यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर हार्ट रुकने से चार और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। जानकीचट्टी में सिददेराजन (57) निवासी तमिलनाडु, दिलीप परांसपे (75) निवासी पुणे, महाराष्ट्र, रामचन्द्र शाहु (67) पुत्र विश्वनाथ प्रसाद निवासी 32/334 चकदाउद नगर नैनी, नैनी, इलाहाबाद, उत्तरप्रदेश और लाल चन्द राठी (56) निवासी राजस्थान की हार्ट अटैक् से मौत हो गई। यमुनोत्री यात्रा पर आए 23 यात्रियों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।

बदरीनाथ में 3, गंगोत्री में 2 की मौत

बदरीनाथ धाम में तीन और गंगोत्री में दो यात्रियों की मौत हो गई। बदरीनाथ पुलिस के मुताबिक, जीवी विजयकुमार (62), निवासी कर्नाटक और कमला बाई (62) निवासी राजस्थान समेत एक अन्य यात्री की मौत हो गई। दधर, गंगोत्री धाम में भी गुरुवार को दो यात्रियों ने दम तोड़ दिया।

इन बातों का रखें ख्याल

  1. यात्री यात्रा मार्ग पर खोले गए शिविरों में स्वास्थ्य जांच कराते हुए रुक-रुककर यात्रा करें ताकि सांस न फूले।
  2. धामों में लगातार मौसम खराब है। इसलिए यात्री पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े लेकर जाएं।
  3. ऑक्सीजन लेवल 85 से नीचे आने पर दिक्कत महसूस होने लगती है। ऐसा होने पर स्वास्थ्य शिविरों और अस्पतालों से ऑक्सीजन ले लें।
  4. केदारनाथ और यमुनोत्री की यात्रा पूरी तरह फिट होने पर ही करें।

सरकार मुस्तैद लेकिन घटनाएं नहीं थम रहीं

चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं को पहले के मुकाबले मजबूत किया गया है और कुल 169 डॉक्टरों को यात्रा में तैनात किया गया है। फिर भी लगातार लोगों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर इतने ज्यादा मामले सामने क्यों आ रहे हैं लेकिन इन घटनाओं के बाद लोगों में एक डर का माहौल जरूर बना हुआ है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *