चारधाम यात्रा कैंसिल भी हो सकती है, सीएम पुष्कर सिंह धामी का आया रिएक्शन
चारधाम यात्रा (Chardham Yatra update) पर एक बार फिर से खतरा मंडरा रहा है. बीते 2 सालों से कोरोना (corona virus) की वजह से यात्रा सुचारू रूप से नहीं हो पाई है क्या इस बार भी उत्तराखंड सरकार इस यात्रा को टाल सकती है?
चारधाम यात्रा से उत्तराखंड (chardham Yatra update Uttrakhand) के लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है. लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोनावायरस ने इस यात्रा को बहुत प्रभावित किया है. जिसके चलते यहां लोगों के सामने रोटी रोजगार का भी संकट खड़ा हुआ है. ऐसे में 2022 की चारधाम यात्रा भी कैंसिल हो सकती है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने इसको लेकर संकेत भी दिए हैं.
Chardham Yatra Update: देश में कोविड की चौथी लहर (Fourth Covid Wave) की आशंका को लेकर उत्तराखंड सरकार भी चिंतित है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सरकार प्राथमिकता के आधार पर कोरोना से बचाव के काम करेगी. इस संबंध में उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से चर्चा भी की.
यूपी और नई दिल्ली में कोरोना के मामलों में आ रही तेजी से उत्तराखंड सरकार भी चिंतित है. बढ़ती गर्मी के साथ पड़ोसी राज्यों से बड़ी तादाद में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं. प्रदेश सरकार खुद मान रही है कि इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु आ सकते हैं. बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए सरकार के सामने सिर्फ व्यवस्थाएं जुटाने की चुनौती नहीं रह गई है, बल्कि अब कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं से सरकार के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें