कंडोम का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों को जान लीजिए, जवानी बच जाएगी!

0

कंडोम का इस्तेमाल (condom ka istemal) पूरी दुनिया में किया जाता है गर्भनिरोधक (pregnancy control) के रूप में. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह न सिर्फ गर्भनिरोधक है बल्कि इससे जुड़ी और भी कहानियां है. तो चलिए आपको इस खास चीज की महत्वपूर्ण बातें बताते हैं.

कंडोम के बारे में दुनिया में कई भ्रांतियां हैं. गर्भ-निरोध के लिए इसकी उपयोगिता और यौन-संक्रमण वाली बीमारियों से बचा सकने की इसकी क्षमता की वजह से यह जरूरी है कि यह स्थिति बदले. इसलिए जरूरी है कि आप कंडोम के बारे (know about condom uses) में कुछ बातें जान लें और कंडोम इस्तेमाल करने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसकी क्वालिटी बेहतर हो. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो यह आपके पेनिस (penis) पर और आपकी पार्टनर की वजाइना पर बुरा असर डाल सकता है.

कंडोम लेटेक्स से बनता है. दुनिया भर के करीब 40 फीसदी कंडोम लेटेक्स से बनते हैं. लेटेक्स रबड़ के पेड़ों से निकाला जाता है. ब्राजील के अमेजन के जंगल और चीन में इनका बहुत बड़ा भंडार है.

आजकल कंडोम की क्वालिटी को और बेहतर करने के लिए तरह-तरह की खोजें हो रही है. 2004 में जिस अति प्रवाहकीय, अति मजबूत पदार्थ ग्रैफीन की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था, अब उसका एक महत्वपूर्ण इस्तेमाल सामने आया है. इससे बेहतर कंडोम बनाने की कोशिश हो रही है. क्योंकि समय के साथ इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है इसलिए कंपनियों पर प्रेशर है कि वह इसकी क्वालिटी को लगातार बेहतर करें.

महिलाएं भी इस्तेमाल कर सकती हैं कंडोम | female can also use condom

ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ पुरुषों के इस्तेमाल की चीज है बल्कि फीमेल कंडोम (female condom) भी बाजार में उपलब्ध है. आसानी से उपलब्ध होने के बावजूद पश्चिमी देशों तक में अभी महिलाओं के लिए बने खास कंडोम को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली है. एड्स के गंभीर खतरे का सामना करने वाले अफ्रीकी देश मोजांबिक में कुछ एनजीओ फीमेल कंडोम को बढ़ावा देने पर जोर लगा रहे हैं.

दुनिया में सबसे अधिक एचआईवी संक्रमित (HIV positive) लोग दक्षिण अफ्रीका में है. लगभग हर 10 में से एक व्यक्ति एड्स के साथ जी रहा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकारी स्वास्थ्य विभाग वहां कई रंगों और सुगंध वाले मुफ्त कंडोम बंटवाते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. https://rajniti.online/ पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *