Site icon Rajniti.Online

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की की वो बात जो पुतिन को सोने नहीं दे रही, कुछ बहुत बड़ा होने वाला है !

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की इस वक्त फुल फॉर्म में है और वह किसी भी कीमत पर रूस को बख्शने के मूड में नहीं हैं. शायद इसीलिए उन्होंने रूस की चुनौती को स्वीकार करते हुए ऐलान कर दिया है कि पुतिन हमें मार सकते हैं लेकिन वह भी नहीं बचेंगे.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय देशों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जो देश रूस से तेल खरीद रहे हैं, “वो दूसरों के ख़ून से सनी कमाई कर रहे हैं.” ज़ेलेंस्की की बीबीसी से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. इंटरव्यू में ज़ेलेंस्की ने जर्मनी और हंगरी पर निशाना साधा और कहा कि उनके कारण रूस से तेल खरीद पर लगाए प्रतिबंध लागू करने को लेकर बाधा हो रही है. उन्होंने कहा कि इस निर्यात से रूस को इस साल 326 अरब डॉलर तक का फायदा हो सकता है.

हाल के दिनों में यूक्रेन की राजधानी कीएव और देश के उत्तरी और केंद्रीय इलाक़ों को घेरने की कोशिश कर रही रूसी सेना ने अपने सैनिक यहां से पीछे हटा लिए हैं. माना जा रहा है कि रूसी सेना ने ताकत के बल पर पूरे यूक्रेन को अपने कब्ज़े में लेने की कोशिश को अब छोड़ दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अब इस सैन्य अभियान के ज़रिये अधिक से अधिक ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाह रहे हैं. इसके बाद अब ये चिंता जताई जा रही है कि देश के पूर्व और दक्षिण की तरफ ये संघर्ष अब अधिक लंबा खिंच सकता है.

Also Read;

पुतिन की आक्रामकता के बावजूद भी यूक्रेन पीछे हटने को तैयार नहीं है.राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि “वो हमें तबाह कर सकते हैं लेकिन हम भी इसका उत्तर देंगे, वो हमें मार सकते हैं लेकिन वो खुद भी मारे जाएंगे. मुझे ये नहीं समझ आ रहा कि वो यहां क्यों और क्या करने आए हैं.” हालांकि रूस ने अब यूक्रेन पर हमला करने की अपनी रणनीति बदली है और अब वह यूक्रेन के दक्षिणी हिस्से में हमला करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में आने वाले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version