यूपी विधान परिषद चुनाव के नतीजों से पहले BJP ने क्या खेल किया?

0

UP MLC Election Result 2022 : यूपी विधान परिषद की 27 सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है, इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि वह उत्तर प्रदेश में इतिहास रचेगी.

UP MLC Election Result 2022 : यूपी विधान परिषद चुनाव में 27 सीटों पर आज नतीजे आएंगे लेकिन उससे पहले समाजवादी पार्टी के लिए चिंता इस बात को लेकर है कि वह क्या 27 सीटों में से एक भी सीट जीत पाएगी. क्योंकि योगी आदित्यनाथ ने जो योजना बनाई है उसके मुताबिक वह सभी 27 सीटों पर जीत दर्ज करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अखिलेश यादव के करीबियों को ही काम पर लगाया है.

नतीजे तो मत करना के बाद आएंगे लेकिन उससे पहले सपा खेमे में चिंता साफ तौर पर देखी जा सकती है. कोई भी स्पष्ट रूप से बोलने को तैयार नहीं है लेकिन सभी एक सुर में यह जरूर कह रहे हैं कि मतगणना में धांधली हो सकती है. अरे बीजेपी अपने मंसूबों में कामयाब हो जाती है तो वह उत्तर प्रदेश में विधान परिषद में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरे की और यह इतिहास होगा. बीजेपी इतिहास रचने के करीब इसलिए भी है क्योंकि वह 9 सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशियों को निर्विरोध जता चुकी है और बाकी बची 27 सीटों पर भी उसने जो समीकरण बिठाए हैं उसमें वह समाजवादी पार्टी से मजबूत नजर आ रही है.

उदाहरण के तौर पर वाराणसी से बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह, प्रतापगढ़ से राजा भैया की जनसत्ता दल से चुनाव लड़ रहे उनके करीबी अक्षय प्रताप सिंह का पल्ला भारी दिख रहा है. इसके अलावा कई सीटों पर बीजेपी मजबूत दिखाई दे रही है. ऐसा पहली बार होगा जब विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी किसी सत्ता दल पार्टी का सदन की शुरुआत के पहले दिन से ही बहुमत होगा.

कहां कहां होगी मतगणना ?

विधान परिषद चुनावों की मतगणना मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, देवरिया, आजमगढ़, गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, झांसी, आगरा, मेरठ और सहारनपुर का नाम शामिल है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *