शरीर की गर्मी निकालने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड

0

Cooling Summer foods: गर्मियों में शरीर को तरोताजा रखने के लिए जरूरी है कि हम अपने खानपान में बदलाव करें. भीषण गर्मी और लू से दूर रहने के लिए हमें अपनी डाइट में परिवर्तन करने की जरूरत है.

Healthy Food: गर्मियों के मौसम में हमारे शरीर को ठंडक की जरूरत होती है और अगर हम ऐसा नहीं करते तो हमें न सिर्फ बीमार होने का खतरा है बल्कि चिड़चिड़ापन और बेचैनी भी बढ़ जाती है. गर्मियों में यदि ऐसे फूड खाए जाएं जो शरीर को गर्माहट (Heat) देते हैं तो व्यक्ति बीमार भी पड़ सकता है. इसीलिए इस मौसम में ऐसे फल और सब्जियां (Vegetables) खाई जाती हैं जो बॉडी को अतिरिक्त ठंडक प्रदान करें जिससे लू (Sun stroke) या धूप का असर कम हो. यहां हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिससे आप को ठंडक ही नहीं मिलेगी बल्कि आप गर्मियों में स्वस्थ भी रहेंगे.

शरीर को ठंडक देने वाले फूड्स | Foods that keep body cool

खीरा (Cucumber)
फाइबर से भरपूर खीरे में पानी की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है. इसे खाने पर शरीर को ठंडक मिलती है और ताजगी भी बनी रहती है. खीरे का सलाद गर्मियों में अनेक परिवारों में खाया जाता है.

दही (Curd)
स्वाद में लाजवाब और खाने को कई गुना बेहतर बना देने वाली दही को खीरे या घीये के साथ रायता बनाकर खाने का मजा ही कुछ और है. इसमें कूलिंग एजेंट होता है जो गर्मियों में लू को दूर रखता है. सुबह घर से निकलने से पहले दही की लस्सी या छाछ पीकर निकलना भी अच्छा है.

पुदीना (Mint)
दिखने में सामान्य सा हरा पुदीना चमत्कार की तरह काम करता है. पुदीने की चटनी या जलजीरा बनाकर इसका सेवन किया जा सकता है. पुदीना शरीर को तुरंत ठंडक का एहसास देता है.

लौकी (Bottle Gourd)
लौकी ठंडी तासीर वाली सब्जी है जिसमें पानी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. साथ ही, पेट के लिए भी यह अच्छी है और पाचन को भी ठीक रखती है. सब्जी के अलावा लौकी का रायता बनाकर भी पिया जा सकता है.

प्याज (Onion)
लू से बचाने वाले फूड्स में प्याज को गिना जाता है. इसे गर्मियों में सब्जी के साथ-साथ सलाद बनाकर भी खाना चाहिए जिससे शरीर पर इसका ज्यादा फायदा हो. बच्चों को बर्गर या सैंडविच में कच्चा प्याज डालकर खिलाया जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *