Site icon Rajniti.Online

पहले शिवपाल के सवाल पर लाल हुए अखिलेश, अब सपा वालों को मिलने वाली है अच्छी खबर

शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में जाने की चर्चाएं अभी भी गर्व है और ऐसे में जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव से चाचा के बारे में सवाल किया गया तो अखिलेश नाराज हो गए. लेकिन इस नाराजगी के बीच एक अच्छी खबर भी आई है.

लखनऊ में समाजवादी के हलकों में इस बात की चर्चा है कि शायद अब शिवपाल सिंह यादव भाजपा में नहीं जाने वाले हैं. खबर तो यहां तक आ रही है कि नेता जी ने आप सीधे दखल दिया है और उन्होंने अखिलेश के साथ एक लंबी मुलाकात की है दिल्ली में. नेताजी के साथ इस मुलाकात के बाद ऐसी चर्चा है कि चाचा शिवपाल को भाजपा में जाने से रोका जा सकता है. हालांकि शिवपाल खेमे के लोग इस बात से इत्तफाक नहीं रखते हैं.

शिवपाल यादव इन दिनों इटावा में है और अपने खास लोगों के साथ ही मुलाकात कर रहे हैं. मीडिया से उन्होंने मिलना कम कर दिया है लेकिन ऐसी खबर है कि वह अपने फैसले पर फिर से विचार कर रहे हैं. आपको बता दें कि 26 मार्च को समाजवादी पार्टी की विधायक दल की बैठक में ना बुलाए जाने के बाद शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई थीं. और उन्होंने भी खुद ऐसे संकेत दिए थे कि अब उनकी राहें भतीजे अखिलेश से पूरी तरह से जुदा हो चुकी हैं.

चाचा भतीजे के बीच पैदा हुए विवाद के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी परेशान थे और काफी हतोत्साहित भी. ऐसे में राहत की खबर यह है कि फिलहाल शिवपाल सिंह यादव अपने भाजपा में जाने के फैसले पर दोबारा विचार कर रहे हैं और हो सकता है कि वह अपना फैसला बदल दें. लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि वह भाजपा में नहीं जाएंगे लेकिन नेताजी के दखल के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच जमी बर्फ को पिघलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Also Read:

शिवपाल सिंह यादव ने कहा के भतीजे अखिलेश को जिताना है

2022 के विधानसभा चुनाव से पहले शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ अपनी पार्टी का ना सिर्फ गठबंधन किया बल्कि उन्होंने कई बार सार्वजनिक तौर पर यह बात स्वीकार की कि उन्होंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि वह हर हालत में भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं और समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनवाना चाहते हैं. लेकिन 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने के बाद चीजें धीरे-धीरे बिगड़ गई शुरू में इस बात की चर्चा जरूर हुई कि चाचा शिवपाल को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है लेकिन यह बात हवा हवाई ही साबित हुई. अब एक बार फिर से प्रयास हो रहा है कि सैफई परिवार में दरार इतनी ना भरे जिससे बीजेपी को लाभ हो और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक ठंडे पड़ जाएं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version