पाकिस्तान में तख्तापलट के बाद क्या होगा ? …रातभर जागते हैं इमरान!
पाकिस्तान (Pakistan) में तख्ता पलट हो जाएगा? इसका जवाब मिलने के पूरे आसार हैं क्योंक पाक सेना वहां हावी होती जा रही है। और इमरान की कुर्सी खतरे में हैं।
पाकिस्तान की संसद में अगले हफ्ते इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. उससे पहले इमरान खान ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाने की पूरी कोशिश की है. इस्लामाबाद में आज इमरान खान की रैली है. खबर है कि इसी रैली में इमरान कहीं इस्तीफा न दे दें. उधर इस्लामाबाद पहुंचने वाली सड़कों पर विरोधी दलों के लोग भी जमा होने लगे हैं तो क्या इमरान की विदाई से पहले आज पाकिस्तान में कोहराम मचने वाला है.
इमरान खान की पार्टी का दावा है कि इस्लामाबाद की रैली में 10 लाख लोग आएंगे. विपक्षियों को ताकत दिखाना तहरीक-ए-इंसाफ का मकसद है. रैली रोकने के लिए विपक्षी दलों ने मोर्चा खोल दिया है. इस्लामाबाद की ओर जाने वाले रास्ते बंद करने की कोशिश की जा रही है. मरियम नवाज ने कहा कि हम जब इस्लामाबाद पहुंचेंगे तब इमरान भाग चुके होंगे.
इमरान खान के सपोर्टर बड़ी संख्या में इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं. समर्थकों के एक ग्रुप ने खुद को ‘सेल्फ डिफेंस कारवां’ का नाम दिया है. उन्होंने इस्लामाबाद पहुंच कर Push-up भी किए. इमरान खान ने विपक्षी दलों की घेरेबंदी का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आज इस्लामाबाद के परेड ग्राउंड में बड़ी रैली बुलाई है. इमरान की इस रैली का मकसद संसद के बाहर शक्ति प्रदर्शन करना है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें