जय शाह को मिला बड़ा मौका, 2024 तक रहेगी बल्ले-बल्ले
BCCI सचिव जय शाह साल 2024 तक एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष बने रहेंगे। शनिवार यानी 19 मार्च 2022 को एक साल (2024 तक) के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया।
गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह की सत्ता अभी बरकरार रहेगी. 2024 तक उन्हें हिलाने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है. जय शाह साल 2024 तक एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष बने रहेंगे। शनिवार यानी 19 मार्च 2022 को एक साल (2024 तक) के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया। यह फैसला कोलंबो में हुई एसीसी की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में सर्वसम्मति से लिया गया। एसीसी ने एजीएम के बाद घोषणा की कि श्रीलंका 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप टी20 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
जय शाह ने जनवरी 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से एसीसी की बागडोर संभाली थी। वह एसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक बने थे। एशिया कप में महाद्वीप की सभी पांच टेस्ट टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका हिस्सा लेंगी। इसमें एक और एशियाई टीम होगी, जिसका फैसला 20 अगस्त से होने वाले वाले क्वालिफायर टूर्नामेंट के बाद होगा। एसीसी ने अपनी एजीएम के बाद ट्वीट किया, ‘एशिया कप 2022 (टी20 फॉर्मेट) का आयोजन इस साल श्रीलंका में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक किया जाएगा। इसके लिए क्वालिफायर 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे।’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें