प्रियंका चोपड़ा ने ये क्या किया… पति से एज गैप को लेकर कह डाली ये बात
प्रिंयका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) ने हाल ही में अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) की धज्जियां उड़ा दीं. नेटफ्लिक्स पर बीती रात रिलीज हुए शो Jonas Brother Family Roast में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने माइक संभाला और तकरीबन हर मुद्दे पर अपने पति का जमकर मजाक उड़ाया. किसी कॉमेडियन से कई कदम आगे जाते हुए प्रियंका (Priyanka) ने निक और उनके परिवार में ऐसी बातें भी कह डालीं जो शायद ही निक कभी सुनना चाहेंगे.
प्रियंका ने जमकर उड़ाया पति का मजाक
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) ने जब अपने पति परमेश्वर को रोस्ट करना शुरू किया तो उनके चेहरे की रंगत साफ बता रही थी कि वह कुछ खास कंफर्टेबल नहीं हैं. इस शो में प्रियंका (Priyanka Chopra) लगातार बस अपनी तारीफ और अपने पति की बेइज्जती करती दिखाई पड़ीं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Jonas) और निक जोनस (Nick Jonas) की उम्र में फासले को लेकर हमेशा ही सवाल उठाए जाते रहे हैं. एक्ट्रेस ने शो में इस टॉपिक पर भी खुलकर बोला.
उम्र में फासले को लेकर कह डाली ये बात
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा कि हम दोनों ही एक दूसरे को चीजें सिखाते रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘निक और मेरी उम्र में पूरे 10 साल का फासला है. 90 के दशक के तमाम पॉप कल्चर से जुड़ी तमाम चीजें हैं जो उसे समझ नहीं आती हैं और मुझे उसे समझाना पड़ता है. वो मुझे टिक टॉक इस्तेमाल करना सिखाता है. आप समझ रहे हैं ना… मैंने उसे दिखाया है कि एक कामयाब करियर किसे कहते हैं.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें