UP Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच अनबन खत्म होने के आसार हैं. सपा प्रमुख ने खुद इसके संकेत दिए हैं.
UP Election 2022 में अखिलेश यादव को अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होना है तो चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ दूरियां खत्म करनी होंगी. लिहाजा अब चाचा भतीजे के बीच जमी बर्फ पिघलने लगी है. अब चुनाव को लेकर चाचा-भतीजे में भी बात बन गई है, शिवपाल यादव ने कहा था-मुझे सम्मान चाहिए, अखिलेश ने जवाब दिया-हां, पूरा मिलेगा.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन को लेकर आखिर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. मंगलवार को चाचा शिवपाल सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा था कि समाजवादी पार्टी में अगर सम्मान मिला तो अपनी पार्टी का उसमें विलय करने को तैयार हैं. चाचा के इस बयान पर अखिलेश भी खुशी जाहिर की है.
सैफई में बुधवार को अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया कि आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रसपा समाजवादी पार्टी का गठबंधन होगा. उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल सिंह यादव के दल प्रसपा से चुनाव में गठबंधन होगा और चाचा का पार्टी में पूरा सम्मान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी छोटे क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करेगी. वहीं, नेताजी मुलायम सिंह यादव के जन्म दिन पर प्रसपा से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि वे आज यही बात कहने जा रहे हैं कि गठबंधन पर चाचा शिवपाल सिंह यादव का पार्टी में पूरा सम्मान किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें