Site icon Rajniti.Online

T20 World Cup: क्या है टूर्नामेंट का फॉर्मेट, विराट ब्रिगेड कब खेलेगी मैच ?

T20 World Cup: यूएई और ओमान में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है। 17 से 22 अक्टूबर तक क्वालीफायर मुकाबले होंगे। 23 अक्टूबर से टूर्नामेंट के मेन चरण की शुरुआत होगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलगी.

यूएई और ओमान में शुरुआत हो गई है। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज के मुकाबले 23 अक्टूबर से खेले जाएंगे। जबकि 17 अक्टूबर यानी आज से क्वालीफायर राउंड की शुरुआत होगी। आज दो क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे ओमान और पापुआ न्यू गीनिया (पीएनजी) के बीच होगा। वहीं दूसरा मुकाबला खेला जाएगा शाम 7.30 बजे बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें से टॉप-8 टीमें पहले से ही सुपर 12 में क्वालीफाई हैं। जबकि 8 टीमें क्वालीफायर खेल रही हैं जिसमें से 4 टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट?

देखिए पूरा शेड्यूल

कब है फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले?

कब-कब मैदान पर उतरेगी विराट ब्रिगेड?

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version