Aashram की पम्मी पहलवान का ये अवतार आपके होश उड़ा देगा, देखिए Aaditi Pohankar हॉट लुक
Aashram Fame Pammi aka Aaditi Pohankar : एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) अब तक लोगों के ज़हन में ज़िंदा है.
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में सभी कलाकारों ने उम्दा काम किया है मगर ‘पम्मी पहलवान’ (Pammi Pahalwan) का जलवा ही कुछ और रहा. आश्रम में अदिति पोहनकर (Aaditi Pohankar) ने ‘पम्मी पहलवान’ का किरदार निभाया था. उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी. आज हम आपको उनकी लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे.
अदिति पोहनकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने हिंदी, मराठी और तमिल फिल्मों में ज़बरदस्त काम किया है. आज अदिति के पास करोड़ों की संपत्ति (Aaditi Pohankar Net Worth) है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आश्रम की ‘पम्मी पहलवान’ लगभग 67 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. networthpost.org की रिपोर्ट के मुताबिक अदिति का नेट वर्थ 9 मिलियन डॉलर के करीब है.
बताया जाता है कि आश्रम के रिलीज के बाद से अदिति पोहनकर की लाइफस्टाइल में बदलाव आया है. अब वो फिल्मों और एड के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें