Sarkari Naukri-Result 2021: UP, बिहार और राजस्थान समेत इन राज्यों के युवाओं के लिए निकली है सरकारी नौकरी
Sarkari Naukri-Result 2021: भारतीय नौसेना ने 10+20 ( B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम के लिए योग्य और अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021
Updates: यहां हम आपको विभिन्न सरकारी विभागों में निकली नौकरी के बारे में बताएंगे। डीआरडीओ (DRDO) के डिफेंस जियोइनफॉर्मेटिक्स रिसर्च इस्टैब्लिशमेंट (DGRE), चंडीगढ़ ने विभिन्न अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार DRDO DGRE Recruitment 2021 के लिए विज्ञापन जारी होने के 21 दिन के अंदर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 48 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा भारतीय सेना ने रिमाउंट वेटरनरी कोर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार Indian Army SSC Recruitment 2021 के लिए 18 नवंबर 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय नौसेना ने 10+20 ( B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम
भारतीय नौसेना ने 10+20 ( B.Tech) कैडेट एंट्री स्कीम के लिए योग्य और अविवाहित पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से भारतीय नौसेना में कुल 35 पदों पर भर्ती की जाएगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट / कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ग्रेजुएट, डिप्लोमा ट्रेनी और अन्य पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 5 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: IREL भर्ती 2021
इंडियन रेयर अर्थ लिमिटेड (IREL) ने ग्रेजुएट / डिप्लोमा ट्रेनी, सुपरवाइजर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट irel.co.in पर 5 अक्टूबर तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Naukri-Result 2021 LIVE Updates: UCIL भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए और योग्य उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज 25 अक्टूबर तक नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं।
DRDO भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया
ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को http://www.mhrdnats.gov.in पर रजिस्टर करना होगा। जबकि, आईटीआई अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों को http://www.apprenticeshipindia.org पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DRDO DGRE Apprentice Recruitment 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.drdo.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर तय समय के अंदर भेजना होगा।
DRDO भर्ती के लिए योग्यता
डिप्लोमा अप्रेंटिस पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए। जबकि, आईटीआई अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। वहीं, ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए मैथ्स / स्टैटिसटिक्स / फिजिक्स से B.Sc. की डिग्री होनी चाहिए।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें