Ranbir Kapoor से जुड़ी यह बातें नहीं जानते होंगे आप! Alia Bhatt के साथ कर रहे हैं ‘फैमिली प्लानिंग’ !

0

Ranbir Kapoor अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले रणबीर कपूर का आज जन्मदिन (Ranbir Kapoor Birthday) है.

Ranbir Kapoor 28 सितंबर 1982 को मुंबई में जन्मे. उन का हिन्‍दी फिल्‍मों में करियर सफल रहा है. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर का स्टारडम आज देखने लायक है. लेकिन आजकल वह आलिया भट्ट के साथ अपनी रिलेशनशिप और फैमिली प्लानिंग को लेकर सुर्खियों में है. अभी हाल ही में इन दोनों को उदयपुर में साथ देखा गया था. बताया जा रहा है कि दोनों अपनी शादी के चक्कर में उदयपुर गए थे.

करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक

रणबीर कपूर ने अपनी मेहनत से करोड़ों की प्रॉपर्टीज को अपने नाम कर लिया है. रियल लाइफ में वो राजाओं वाली ज़िंदगी जी रहे हैं. रणबीर कपूर का नेट वर्थ (Ranbir Kapoor Net Worth) और एसेट्स जानकर आपके पसीने छूट जाएंगे. caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार रणबीर कपूर के पास 322 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. एक महीने में रणबीर 3 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा लेते हैं. वहीं साल भर में उनकी आमदनी 30 करोड़ रुपए से ज़्यादा है.

आलीशान घर और महंगी गाड़ियां

रणबीर कपूर मुंबई (Ranbir Kapoor House) में एक आलीशान घर में रहते हैं. इस घर की कीमत 16 करोड़ रुपए के आस पास है. इसके अलावा देश भर में रणबीर की कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टी भी है. आपको बता दें कि हम सब के फेवरेट रणबीर कपूर को महंगी और रॉयल गाड़ियों (Ranbir Kapoor Cars Collection) का भी खूब शौक है. उनके पास Rolls Royce, Mercedes-Benz GL Class, Range Rover, Lexus, BMW X6, AudiRS7, Toyota land Cruiser जैसी कई गाड़ियां मौजूद हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *