यूपी चुनाव: चाचा शिवपाल को है इस बात का मलाल! बोले- अखिलेश 2017 से काफी बदल गए हैं
यूपी चुनाव: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर कहा कि, समाजवादी पार्टी अगर हमको साथ लेकर चलते तो 2017 में एक नहीं कम से कम तीन प्रदेशों में सपा की सरकार होती।
यूपी चुनाव: अलीगढ़ में गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि, 2017 में समाजवादी पार्टी विघटन की वजह से चुनाव हारी। वहीं उन्होंने कहा कि, जितनी भी समान विचारधारा वाली पार्टियां है, सबका प्रयास है कि एक साथ आकर भाजपा को सत्ता से हटाएं। उन्होंने कहा कि, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को यादव और मुस्लिम दोनों का साथ मिल रहा है।
योगी सरकार में चरम सीमा पर है भ्रष्टाचार
यूपी की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए शिवपाल ने कहा कि, इस सरकार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त है, और मंहगाई, भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। सभी वर्ग के लोग इस सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से परेशान हैं। प्रदेश की जनता इस सरकार को हटाना चाहती है। इसके अलावा शिवपाल यादव ने ‘अब्बाजान’ और ‘चचाजान’ को लेकर यूपी में हो रही राजनीति पर भी जवाब दिया।
मीडिया से बात करते हुए शिवपाल ने कहा कि, 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। समाजवादी पार्टी व प्रगतिशील समाजवादी को लेकर शिवपाल ने कहा कि वह इन दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर प्रयास कर रहे हैं। हालांकि शिवपाल यादव का कहना है कि वो अखिलेश यादव से मिलने के लिए पिछले डेढ़ साल से समय मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक समय नहीं मिल पाया है।
योगी सरकार को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि, इस सरकार में सभी वर्ग के लोग परेशान हैं, और इस सरकार को हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें