यूपीवाले दें ध्यान, राकेश टिकैत ने बताया कौन हैं BJP के ‘चाचा जान’?

0

यूपीवाले इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज होने का लुत्फ ले रहे हैं. मजाक अब और ज्यादा बढ़ जाता है जब नेताओं के सनसनीखेज बयान आते हैं. अब अभी तक अब्बा जान सुर्खियों में थे लेकिन राकेश टिकैत ने ‘चाचा जान’ कहकर तड़का लगा दिया है.

यूपीवाले बड़ी बारीकी से उत्तर प्रदेश की चुनावी गतिविधियों को देख रहे हैं. अब 2022 में यूपी का मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह तो चुनाव के नतीजे आने के बाद पता चलेगा लेकिन उससे पहले राजनीतिक दल लोगों के दिलों दिमाग में उतरने का जो प्लान तैयार कर के मैदान में कूदे हैं उसका भी अपना ही मजा है.

अब देखिए ना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब्बा जान कहकर सूबे की चुनावी हवा में कुछ सुर्खी लाने की कोशिश की. तो राकेश टिकैत ने चाचा जान का जिक्र कर दिया.

कौन है बीजेपी का चाचा जान?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले अपने भाषण में ‘अब्बा जान’ शब्द का इस्तेमाल किया था. अब मंगलवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी का ‘चचा जान’ बताया है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने बागपत में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के चचा जान(असदुद्दीन ओवैसी) उत्तर प्रदेश आ गए हैं.

टिकैत ने कहा कि ये (बीजेपी) उसका सहारा लेंगे. इनका उनको आशीर्वाद है. वह गाली देंगे ये मुकदमा दर्ज़ नहीं करेंगे. वह किसानों को यहां बर्बाद करेंगे. ये सब ए और बी टीम है. आपको इनकी चाल समझने की ज़रूरत है.

योगी का ‘अब्बाजान’ वाला बयान

दरअसल, सोमवार 13 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में एक रैली के दौरान पहले की सरकारों पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया था.

उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सरकार ने हर ग़रीब को बिना किसी भेदभाव के शौचालय और राशन दिया.

योगी ने कहा, “क्या ये राशन 2017 के पहले भी मिलता था?…क्योंकि तब तो अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे. तब कुशीनगर का राशन नेपाल पहुंच जाता था, बांग्लादेश पहुंच जाता था.”

उन्होंने कहा, ”अब ग़रीबों का राशन कोई नहीं निगलेगा…तो राशन नहीं निगल पाएगा, लेकिन जेल चला जाएगा.”

उनके ‘अब्बाजान’ वाले बयान के बाद से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गए हैं. और अब्बा जान के बाद अब चाचा जान का जिक्र करके राकेश टिकैत ने एक बार फिर से असदुद्दीन ओवैसी को बीजेपी की बी टीम घोषित कर दिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *