Virat Kohli ने कप्तानी छोड़ी, Rohit Sharma बन सकते हैं T20 के नए कैप्टन

0

Virat Kohli May Quit T20I, ODI Captaincy After T20 World Cup 2021, Reports: भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली टी20 और वनडे क्रिकेट में कप्‍तानी छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिला चुके हैं, विराट बड़े टूर्नामेंट में अबतक चोकर्स ही साबित हुए हैं. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली कप्तानी छोड़ सकते हैं और रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे की कप्तानी मिल सकती है. बताया जा रह है कि टी20 विश्‍व कप 2021 के तुंरत बाद विराट यह बड़ा फैसला ले सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा को भारतीय टीम में बड़ी भूमिका दिया जाना तय है.

रोहित को क्यों मिल सकती है टीम इंडिया की कमान?

टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा, “ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बाद से ही भारतीय टीम में सफेद गेंद के क्रिकेट में कप्‍तानी में बदलाव की सुगबुगाहट है. विराट के पिता बनने के बाद से इस बात की चचाएं तेज हैं कि वनडे-टी20 में टीम में नेतृत्‍व परिवर्तन हो सकता है. टीम मैनेजमेंट विराट कोहली, और रोहित शर्मा से इसे लेकर लगातार चर्चाएं भी करता आ रहा है.”

बताया गया कि विराट स्‍वंय टी20 विश्‍व कप के बाद ये ऐलान करने वाले हैं. उनका मानना है कि इस वक्‍त उन्‍हें अपनी बल्‍लेबाजी पर फोकस करने की जरूरत है. विराट भी चाहते हैं कि अब उन्‍हें उन चीजों पर फोकस करना चाहिए जो वो करना चाहते थे. उन्‍हें फिर से दुनिया का सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बनना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *