यूपी चुनाव जीतने के लिए BJP ने शुरू किया ‘बूथ विजय अभियान’, इन लोगों के हाथों में है कमान

0

यूपी चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों को आखिरी रूप देने में जुटे हुए हैं. अखिलेश यादव ने बूथ मैनेजमेंट के लिए यूथ तैयार करने की प्लानिंग की तो बीजेपी ने शुरू कर दिया है बूथ विजय अभियान.

यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ने ‘बूथ विजय अभियान’ की शुरुआत करते हुए हर बूथ पर 100 नये सदस्य जोड़ने और प्रदेश में डेढ़ करोड़ नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने ‘बूथ विजय अभियान’ के अवसर पर कहा कि प्रदेश के एक लाख 63 हजार बूथों को 27,700 शक्ति केंद्रों से जोड़कर योजना बनाई गई है. प्रत्येक बूथ पर विजय प्राप्त करने की योजना भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1,58,000 बूथों पर भाजपा की बूथ समितियां गठित हैं जिनमें भाजपा के 30 लाख से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हैं.

यूपी चुनाव से पहले डेढ़ करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

बंसल ने बताया कि पार्टी द्वारा पिछले दिनों बूथ समितियों के सत्यापन का काम पूरा किया गया और शनिवार से पन्ना प्रमुख बनाने का अभियान प्रारंभ हो गया. 20 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में मतदाता सूची के प्रत्येक पन्ने के लिए एक व्यक्ति को पन्ना प्रमुख बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि 27,700 शक्ति केंद्रों पर संयोजक व प्रभारी तथा बूथ समितियां तैयार कर पार्टी ने संगठन का मजबूत ढांचा तैयार किया है. इलेक्शन की कमान संभाल रहे सुनील बंसल ने साफ कह दिया है कि भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के हर परिवार तक पहुंचने का है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि करीब डेढ़ करोड़ लोगों को बूथ विजय अभियान के जरिए पार्टी से जोड़ा जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. rajniti.online पर विस्तार से पढ़ें देश की ताजा-तरीन खबरें

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *