क्या आप जानते हैं: सिर्फ अगस्त में कितने लाख लोग बेरोजगार हो गए?

0

क्या आप जानते हैं कि अगस्त महीने में यानी अगस्त 2021 में 19 लाख लोगों की नौकरियां चली गई हैं. इस खबर पर बहुत ज्यादा बात नहीं हुई किसी ने इस पर ज्यादा चर्चा नहीं की मीडिया ने भी इसे वरीयता ही नहीं थी.

क्या आप जानना चाहते हैं? क्या आप यह जानते हैं? क्या कष्ट महीने में कितने लोग बेरोजगार हुए हैं और क्यों बेरोजगार हुए हैं. अगर हां तो आपको बता दें के पिछले महीने में 19 लाख लोगों की नौकरी चली गई है. 19 लाख जी हां आपने एकदम सही सुना. अगस्त महीने में मैनुफैक्चरिंग सेक्टर से लगभग 19 लाख लोगों ने नौकरियां गंवाई है.

‘द सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी’ (सीएमआईई) द्वारा जुटाए गए आँकड़े ये कहते हैं कि रोज़गार की स्थिति में थोड़े समय के लिए सुधार देखा गया था लेकिन अगस्त में बेरोज़गारी दर बढ़कर 8.32 फ़ीसदी हो गई. कोलकाता से छपने वाले टेलीग्राफ़ अख़बार ने एक प्राइवेट रिसर्च फर्म के हवाले से देश में बेरोज़गारी की स्थिति पर ये रिपोर्ट प्रकाशित की है.

हालांकि आपको बेरोजगारी की दर जानने के लिए किसी आंकड़े पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है आप अपने आसपास नजर दौड़ा कर देखेंगे तो आप जान पाएंगे कि कितने युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. सीएमआईई के मुताबिक़, पिछले साल लॉकडाउन के बाद इसी दौरान बेरोज़गारी दर बढ़कर 8.35 फ़ीसदी थी.

आँकड़ों की बुनियाद पर सीएमआईई का कहना है कि जुलाई में 39.97 करोड़ लोग रोज़गारशुदा थे जबकि अगस्त में इनकी संख्या कम होकर 39.78 करोड़ रह गई. इससे पता चलता है कि बीते महीने में 19 लाख लोगों की नौकरियां गई हैं. सीएमआईई के अनुसार, इस साल मई में बेरोज़गारी दर 11.9 फ़ीसदी थी और इस महीने 1.5 करोड़ लोगों की नौकरियां गई थीं.

अपनी राय हमें [email protected] के जरिये भेजें. फेसबुक और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *