UP news: यूपी के इन जिलों में नए जानलेवा वायरस का कहर, दर्जनों लोगों की मौत

0

UP news: फ़िरोज़ाबाद के अलावा मथुरा, कासगंज, आगरा, एटा और मैनपुरी में अब तक बुख़ार से क़रीब 50 लोगों की मौतें हो चुकी हैं जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं. सबसे ज़्यादा 40 लोगों की मौत फ़िरोज़ाबाद में हुई है. फ़िरोज़ाबाद में मरने वालों में 32 बच्चे शामिल हैं.

UP news: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क़रीब छह ज़िलों में वायरल बुख़ार ने पिछले क़रीब एक हफ़्ते से क़हर बरपाना शुरू कर दिया है. फ़िरोज़ाबाद के अलावा मथुरा, कासगंज, आगरा, एटा और मैनपुरी में अब तक बुख़ार से क़रीब 50 लोगों की मौतें हो चुकी हैं जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं. इन सभी मामलों में तेज़ बुखार के साथ प्लेटलेट्स की संख्या में अचानक गिरावट के लक्षण देखे जा रहे हैं. फ़िरोज़ाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीता कुलश्रेष्ठ ने बीबीसी को बताया, “हमने मेडिकल कॉलेज और ज़िला अस्पताल में व्यवस्था कर रखी है. मरीज़ों की संख्या काफ़ी ज़्यादा है और बहुत ही जल्दी इस बीमारी में मौत हो रही है, ख़ासकर बच्चों की. जिन इलाक़ों में ज़्यादा मामले आ रहे हैं वहां कैंप लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ज़रूरत पड़ने पर उन्हें अस्पताल में शिफ़्ट कर रहे हैं.”

UP news: किन जिलों में है नए वायरस का प्रकोप?

फ़िरोज़ाबाद के अलावा मथुरा में भी अब तक बुखार से नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कासगंज में तीन लोग बुख़ार की वजह से अपनी जान गँवा चुके हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की भी कमी होने लगी है. फ़िरोज़ाबाद के ज़िला अस्पताल में वायरल बुखार से पीड़ित 100 से ज़्यादा बच्चों का इलाज किया जा रहा है. यही हाल आगरा और मथुरा के ज़िला अस्पतालों का भी है. स्थिति की जानकारी लेने सोमवार को फ़िरोज़ाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को निर्देश दिए हैं कि मेडिकल एजूकेशन और सर्विलांस टीम से तत्काल चांज कराई जाए ताकि पता चले कि यह बीमारी डेंगू है या फिर कुछ और.

डॉक्टर भी नहीं समझ पा रहे क्यों हो रही है मौतें?

डॉक्टरों का कहना है कि बुखार से पीड़ित लोगों में डेंगू, मलेरिया के अलावा जापानी इंसेफ़ेलाइटिस जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं. वहीं, फ़िरोज़ाबाद के ज़िलाधिकारी चंद्र विजय सिंह इन अफ़वाहों को ख़ारिज किया है कि बच्चों की मौतों की वजह कोरोना की तीसरी लहर है. प्रशासन का दावा है कि बच्चों समेत अब तक जिन लोगों की भी मौत हुई है, उनमें कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं था.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, up वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *