Site icon Rajniti.Online

सेक्स स्लेव बनाकर अफगान महिलाओं का शोषण कर रहा तालिबान, बड़ा खुलासा

सेक्स स्लेव यानी यौन गुलाम बनाकर तालिबान अफगान महिलाओं का उत्पीड़न कर रहा है. अमेरिका में रह रहीं एक पूर्व महिला जज का आरोप है कि तालिबान महिलाओं के साथ दरिंदगी पर आमादा है.

सेक्स स्लेव क्या होती है और कैसे गुलाम बनाकर महिलाओं को यातनाएं दी जाती हैं इसके बारे में आपने इस्लामिक स्टेट के उदय से लेकर खत्म होने तक खूब सुना होगा. बगदादी ने भी इराक और सीरिया में महिलाओं को गुलाम बनाकर यातनाएं दी थीं. अब तालिबान भी इस्लामिक स्टेट के नक्शे कदम पर चलते हुए अफगान महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाकर बेंच रहा है और उनका इस्तेमाल कर रहा है.

अपनी जान बचाकर अमेरिका में रह रहीं पूर्व जज नजला अयुबी ने तालिबान पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका दावा है कि तालिबान अब भी नहीं बदला है। उसके लड़ाके महिलाओं को सेक्स स्लेव बनाकर उनका शोषण कर रहे हैं। एक महिला को इसलिए जिंदा जला दिया गया कि उसने उनके लिए घटिया खाना बनाया था। अयुबी ने यह भी दावा किया कि महिलाओं को ताबूतों में बंद कर पड़ोसी देश भेजा जा रहा है, ताकि उनका यौन शोषण किया जा सके। 

सेक्स स्लेव के साथ कैसा सलूक कर रहे तालिबानी?

पूर्व जज अयूबी ने स्काई न्यूज पर बड़ा खुलासा करते हुए अफगान महिलाओं की हकीकत बयान की और बताया क्या पाकिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के साथ दहशत गर्द किस तरह की दरिंदगी कर रहे हैं. अयूबी ने दावा किया कि एक महिला को इसलिए जिंदा जला दिया गया कि उसका बनाया खाना  तालिबानी लड़ाकों को पसंद नहीं आया। पिछले कुछ दिनों में बहुत सारी अफगान युवतियों को ताबूतों में डालकर पड़ोसी देशों को भेजा गया, ताकि वहां उन्हें सेक्स स्लेव बनाकर उनका यौन शोषण किया जा सके। 

छोटी बच्चियों को भी नहीं छोड़ रहे तालिबानी आतंकी

पूर्व जज अयूबी ने दावा किया है क्या पाकिस्तान में छोटी-छोटी बच्चियों को तालिबानी अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं और उनका यौन उत्पीड़न बड़ी बेरहमी से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन बच्चियों को सेक्स स्लेव बनाकर बेचा जा रहा है. अयुबी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि महिलाओं को काम पर जाने की इजाजत के वादे का क्या हुआ? दरअसल तालिबान एक बुरे सपने की तरह है।

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.हमसे संपर्क करें contact@rajniti.online पर )

Exit mobile version