Site icon Rajniti.Online

Sex racket: 2 घंटे का चार्ज था 2 लाख रुपये, मॉडल और हीरोइन ऐसे करती थीं ‘हुस्न का धंधा’

Sex racket: मुंबई की क्राइम ब्रांच टीम ने एक हाई प्रोफाइल रैकेट का पर्दाफाश किया है. इसमे मॉडल और हीरोइन पकड़ीं गईं हैं, जो 2 घंटे के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करती थीं.

Sex racket: मुंबई के जुहू के एक फाइव स्टार होटल में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. शुक्रवार को टीम ने एक टॉप मॉडल और एक नामी टीवी अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है, ये दोनों दो घंटे के लिए दो लाख रुपये चार्ज करती थीं. मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम ने मॉडल और अभिनेत्री  की गिरफ्तारी नहीं दिखाते हुए इसे रेस्‍क्‍यू बताया है. जांच टीम ने इस पूरे मामले में ईशा खान नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो यह सेक्‍स रैकेट चलाया करती थी. ईशा खान नामक इस महिला दलाल को पुलिस ने अरेस्ट दिखाया है.

Sex racket का कैसे हुआ पर्दाफाश?

सीनियर इंस्पेक्टर मनीष श्रीधनकर ने कहा कि महिला दलाल ईशा खान ने बताया है कि वह इस सेक्स रैकेट को पिछले कई सालों से चला रही थी. डीसीपी दत्ता नलावडे को किसी ने जब ईशा खान के बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने अपनी टीम को अलर्ट किया.

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फौरन ईशा खान से फर्जी ग्राहक बनकर कॉल किया. क्राइम ब्रांच की टीम ने कहा, कि मेरे और मेरे दोस्त को टॉप मॉडल्स चाहिए तो ईशा खान ने टीम को कई फोटो वॉट्सऐप पर भेजे. क्राइम ब्रांच अधिकारी ने उनमें से दो लड़कियों के फोटो सेलेक्ट किए. इनमें से एक टॉप मॉडल है जिसने कई विज्ञापनों में काम किया है और दूसरी ने कई टीवी धारावाहिकों में अभिनय किया है.

2 घंटे का चार्ज था 2 लाख रुपये


ईशा खान ने टीम से प्रति लड़की का दो घंटे का दो लाख रुपये का सौदा तय किया और इन दो लाख रुपये में ईशा खान को 50 हजार रुपये दिए जाने की बात की गई थी, जबकि जिन दो लड़कियों को सेलेक्ट किया गया था, ग्राहकों से मिली रकम से उन्हें डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ईशा खान द्वारा दिए जाते. इस सेक्स रैकेट के उद्भेदन के लिए फर्जी ग्राहक बने क्राइम ब्रांच अधिकारी ने सौदे के लिए हां कर दी.

Also Read:

उसके बाद जुहू का फाइव स्टार होटल भी बुक करा दिया गया और गुरुवार की रात जैसे ही महिला दलाल सौदे के मुताबिक मॉडल और अभिनेत्री को लेकर उस होटल के बाहर पहुंची, क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लिया.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version