Kalyan Singh pass away: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हो गया है. लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था.
कल्याण सिंह का निधन हो गया है. पूर्व सीएम की बिगड़ी सेहत की खबर पाकर सीएम योगी गोरखपुर का दौरा रद्द करके पीजीआई पहुंचे थे। आपको बता दें कि डॉक्टरों के मुताबिक कल्याण सिंह की मृत्यु मल्टीपल ऑर्गन फैलियर की वजह से हुई है वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
24 घंटे के भीतर यह दूसरी बार था जब सीएम योगी पूर्व सीएम का हालचाल जानने पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक उनकी किडनी में फिर से इन्फेक्शन बढ़ने से उनका निधन हुआ है.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल कल्याण सिंह को देखने पहुंचे थे। सीएम ने पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन और परिजनों से कल्याण के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की थी। क्रिटिकल केयर मेडिसिन (सीसीएम) के आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह वेंटिलेटर सपोर्ट पर और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी.
अलीगढ़ जिले के अतरौली से ताल्लुक रखने वाले कल्याण सिंह भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की राजनीति को चमकाने पहुंचाने का काम किया था.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)