Site icon Rajniti.Online

ये है सपा का नया नारा, इस मंत्र से इलेक्शन जीतेंगे अखिलेश

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने 2022 के इलेक्शन को जीतने के लिए नया नारा दिया है. कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा, संपर्क, संवाद, सहयोग, सहायता ही जीत की चाबी हैं.

अखिलेश ने ‘नई हवा है, नई सपा है. बड़ों का हाथ, युवा का साथ.’ इसके अलावा संपर्क, संवाद, सहयोग, सहायता के संकल्प के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने की अपील की है. ऐसे में सवाल उठता है कि नया नारा और नया मंत्र के साथ सपा की सत्ता में वापसी हो पाएगी? स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने देश के नाम संदेश जारी किया, जिसके बहाने उन्होंने 2022 की चुनावी जंग जीतने के लिए नया नारा दिया और रणनीति सामने रखी है.

2022 का यूपी चुनाव सपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है, जिसके लिए अखिलेश यादव छोटे-छोटे दलों के साथ हाथ मिलाने के लिए से लेकर जातीय समीकरण दुरुस्त करने में लगे हैं. अखिलेश ने स्वतंत्रता दिवस से 2022 के चुनाव अभियान का बिगुल फूंक दिया है. सपा सरकार की उपलब्धियों और योगी सरकार की खामियों को घर-घर ले जाने की रणनीति बनाई है.

‘नई हवा है, नई सपा है’, ‘बड़ों का हाथ, युवा का साथ’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदलाव की इस बयार को परिवर्तन की आंधी में बदलकर नए उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए ‘बाइस में बाइसिकल’ के मिशन को साकार करने के लिए लोगों से सहयोग और समर्थन की अपील की है. यह कहते हुए कि ‘नई हवा है, नई सपा है’, ‘बड़ों का हाथ, युवा का साथ’. अखिलेश ने कहा है कि नए युग में सरकारों का स्वरूप भी बदलना चाहिए. सरकार को शासक नहीं बल्कि जनता की सेवा करने वाला एक सर्विस प्रोवाइडर की तरह काम करने का संकल्प लेना चाहिए. ऐसा करके ही हम जनहित में काम कर सकते हैं और करेंगे भी.

Also Read:

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version