कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में क्या केजरीवाल का ख्वाब पूरा कर पाएंगे? जान लीजिए पूरा प्लान

0

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कोठियाल को भोले का फौजी भी बताया।

उत्तराखंड में अगले साल यानी की 2022 में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाला है। इस चुनाव के माध्यम से उत्तराखंड की राजनीति में एंट्री करने के लिए आम आदमी पार्टी पूरी कोशिश में लगी हुई है। इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं।


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि उत्तराखंड में कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल सीएम पद के दावेदार होंगे। इस दौरान उन्होंने कोठियाल की उपलब्धियों के बारे में भी बात की। केजरीवाल ने कोठियाल को भोले का फौजी भी बताया और कहा कि उन्होंने आपदा के बाद केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों बखूबी अंजाम दिया।

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को धार देने में जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी भी उत्तराखंड में पैठ बनाने की जुगत में लगी हुई है। यही वजह है कि सीएम अरविंद केजरीवाल बार-बार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं। आज केजरीवाल सुबह दून पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।


उत्तराखंड में AAP की बनी सरकार तो देंगे 300 यूनिट बिजली फ्री: केजरीवाल


अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने उत्तराखंड का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां सभी परिवारों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य में पावर कट भी नहीं लगेगा. किसानों को फ्री में बिजली मुहैया कराई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि बिजली बिलों को माफ कर दिया जाएगा।

केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे चुनावी मुद्दा बताया था और कहा था कि भाजपा सरकार राज्य में लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। हम आगे राज्य की जनता के लिए काम करते रहेंगे।

उत्तराखंड में AAP के लिए सीएम का चेहरा बने कर्नल अजय कोठियाल

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली मुख्यमंत्री मनीष सिसोदियों कुछ दिन पहले उत्तराखंड दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा और निशाना साधा था। इसके साथ ही उन्होंमने कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के लिए सीएम चेहरा बन गए हैं

आपको बता दें कि उत्तराखंड प्रमुख SS कलेर ने पहले ही बता दिया था कि ‘केजरीवाल रणनीति के तहत हर महीने उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे और हर बार कोई न कोई अहम ऐलान करेंगे.’

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *