जनता का 133 करोड़ रूपया सांसदों ने कर दिया स्वाहा, अब आई यह बड़ी खबर

0

मानसून सत्र में सांसदों ने टैक्सपेयर के 133 करोड़ रुपए बर्बाद कर दिए हैं. सरकार से जुड़े सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यह बयान पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस पर संसद के मानसून सत्र को चलने नहीं देने का आरोप लगाने के चार दिन बाद आया है.

पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष के गतिरोध की वजह से मानसून सत्र में संसद के बाधित होने की वजह से जनता के 133 करोड़ से ज्यादा रुपए बर्बाद हुए हैं. 19 जुलाई को शुरू हुए संसद सत्र के पहले दिन से विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर चर्चा और सुप्रीम कोर्ट के जज के नेतृत्व में स्वतंत्र जांच की मांग कर रही हैं. विपक्षी पार्टियां उस रिपोर्ट का हवाला देकर सरकार पर निशाना साध रही हैं, कि इजरायली स्पाइवेयर का इस्तेमाल करके सरकार विपक्षी नेताओं, जजों, मंत्रियों और अन्यों के फोन हैक कर रही है.

Also read:

शनिवार को अज्ञात “सरकारी स्रोतों” के जरिए मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा गया है कि संसद के गतिरोध की वजह से लोकसभा में संभावित 54 में से केवल 7 घंटे काम हुआ, जबकि राज्यसभा में संभावित 53 में से 11 घंटे काम किया. साथ ही बयान में कहा गया है, ‘अब तक संसद ने संभावित 107 घंटों में से केवल 18 घंटे काम किया है. इस प्रकार करीब 89 घंटे बर्बाद हो गया है. इसका मतलब है कि करदाताओं का कुल 133 करोड़ रुपए बर्बाद हुआ.’

हालांकि भारतीय जनता पार्टी भी जब विपक्ष में थी तो उसका रुख भी कुछ इसी तरह होता था और उसने भी संसद के घंटों बर्बाद किए हैं लेकिन इस समय वह विपक्ष के हंगामे के चलते खराब हुए संसद के घंटों का हिसाब दे रहे हैं. सरकार जिन मुद्दों को गैरजरूरी करार दे रही है विपक्ष उन्हें इस देश के लिए बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे मानता है. ऐसे में मानसून सत्र के दौरान चल रहा है यह गतिरोध कैसे खत्म होगा सभी की निगाहें इस पर टिकी है.

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *