टोक्यो ओलंपिक में एक से एक कारनामे हो रहे हैं. ताजा मामला एक कराटे मैच का है जिसमें कोच ने एक महिला खिलाड़ी को जोरदार तमाचा जड़ दिया. हां यह बात अलग है कि यह तमाशा प्यार वाला तमाचा था.
टोक्यो ओलंपिक से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक शख्स एक महिला खिलाड़ी को तमाचा जड़ते हुए दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो में रिंग में जाने से ठीक पहले महिला जूडो खिलाड़ी को उनके जर्मन कोच ज़ोर से झकझोड़ते और थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में जो महिला खिलाड़ी दिख रही हैं, वो जर्मनी की मार्टिना ट्रैजडोस हैं और वे महिला जूडो के राउंड ऑफ़-32 के एक मुक़ाबले के लिए रिंग में उतरने जा रही हैं. उनके ठीक पीछे कोच चलते आ रहे हैं.
रिंग में उतरने से ठीक पहले वो पीछे मुड़ती हैं और सीधी खड़ी हो जाती हैं. तभी कोच उनके दोनों हाथों को पकड़ कर ज़ोर से झकझोड़ते हैं और फिर दोनों गालों पर थप्पड़ जड़ते हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे. मैच के बाद मार्टिना ट्रैजडोस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि कोच का झकझोड़ना और थप्पड़ मारना मैच से पहले के एक रस्म के तौर पर है. उन्होंने लिखा, “इस रस्म को मैंने मैच से पहले किए जाने के लिए चुना है! मेरे कोच बस वही कर रहे थे जो मैं चाहती थी ताकि मैं जोश में आ सकूं.”
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)