Site icon Rajniti.Online

इस पाकिस्तानी लड़की ने तो गजब कर दिया, जो किसी ने नहीं किया वो कर दिया!

आपको बताते हैं एक ऐसी पाकिस्तानी लड़की के बारे में जिसने गजब कर दिया है. पाकिस्तान में तो उसकी चर्चा हो ही रही है दूसरे मुल्कों में भी उसके किस्से सुनाए जा रहे हैं.

एक पाकिस्तानी लड़की जिसका नाम है नायला कयानी. उसने अपने हौसले और हिम्मत के दम पर 8000 मीटर की ऊंचाई पर तापमान माइनस 15 डिग्री सेंटीग्रेट और हवा का दबाव होने के बावजूद कीर्तिमान बनाया. नायला पाकिस्तान की पहली महिला हैं जो काराकोरम में गशेर ब्रम 2 की चोटी पर पहुंचीं. ख़ास बात यह है कि इस चोटी को फ़तह करने के कुछ महीने पहले ही उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया था. डिलीवरी के कुछ ही महीनों बाद ये कारनामा कर पाना वाक़ई चकित करता है.

कौन है यह पाकिस्तानी लड़की?

नायला से पहले अब तक किसी भी पाकिस्तानी महिला ने इस शिखर को फ़तह नहीं किया था. 8000 मीटर चढ़ने वाली वो पहली पाकिस्तानी महिला हैं. नायला कयानी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी के गुज्जर ख़ान इलाक़े के एक कंज़रवेटिव परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने ब्रिटेन से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इस क्षेत्र में काम भी किया है. हालांकि वो फ़िलहाल दुबई में अपने पति के साथ रह रही हैं. जहां वो बैंकिंग के क्षेत्र में काम करती हैं.

दो बच्चों की मां नायला कयानी इन दिनों पाकिस्तान में सुपर स्टार की तरह जानी जाती हैं. लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं और पाकिस्तानी लड़कियां उनसे प्रेरणा ले रही हैं. नायला ने माओं को भी प्रेरणा दी है जो बच्चे पैदा होने के बाद अपने सपने पूरे नहीं कर पाती. नायला के पति ख़ालिद राजा कहते हैं कि ”मैंने ना सिर्फ़ नायला से शादी की बल्कि मैंने उसके सपनों से भी शादी की थी. उसके सपने मेरे भी सपने हैं.”

(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)

Exit mobile version