World news: चीनी लड़कियां वो काम क्यों कर रही हैं जिससे उन्हें दर्द हो?
World news: चुभन होती है और जोखिम भी होता है लेकिन पड़ोसी देश चीन में लड़कियां हर दर्द सहने को तैयार हैं. लेकिन ऐसा क्यों है चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.
World news: चीन की लड़कियों के बीच इन दिनों गेंगमेई ऐप काफी मशहूर हो गया है लड़कियां इसपर लॉग इन करती हैं ताकि उन्हें इस सर्जरी के लिए कोई बेहतर सर्जन मिल जाए. जी हां इन दिनों कॉस्मेटिक सर्जरी के पीछे दीवानगी की हद तक पागल है. गेंगमेई इस चीनी शब्द का मतलब है- “अधिक सुंदर”. चीन में ऐसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. गेंगमेई उन्हीं में से एक है, जहाँ यूज़र्स प्लास्टिक सर्जरी जैसे लिपोसक्शन और नाक को तराशने से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं.
सुंदर दिखने के लिए पागल है चीन की लड़कियां
2013 में लॉन्च होने के बाद से गेंगमेई के यूज़र्स 10 लाख से बढ़कर 3.6 करोड़ हो गए हैं. जिसमें आधी से अधिक यूज़र्स महिलाएं हैं और वो भी जिनकी उम्र 20 वर्ष या उससे कुछ ही अधिक है. इसी तरह का एक और कॉस्मेटिक सर्जरी प्लेटफॉर्म है- सो-यंग. साल 2018 में इसके 14 लाख मासिक एक्टिव यूज़र थे जो आज बढ़कर 8.4 मिलियन हो चुके हैं.
चीन में क्यों बढ़ रहा है कॉस्मेटिक सर्जरी (cosmetic surgery) का चलन
हालिया आँकड़ों के लिहाज़ से अमेरिका के बाद चीन वो दूसरा देश है, जहाँ सबसे अधिक कॉस्मेटिक सर्जरी होती है. डेलॉइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते चार सालों में चीन में कॉस्मेटिक सर्जरी का बाज़ार तीन गुणा बढ़ा है. साल 2019 में यह 177 अरब डॉलर के क़रीब था, जिसमें 28.7 फ़ीसद की दर से सलाना वृद्धि हुई है जबकि वैश्विक स्तर पर यह दर 8.2 फ़ीसद ही है. इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि चीन में कॉस्मेटिक सर्जरी किस तरह लोकप्रिय हो रही है.
Also Read:
- सिलिकॉन वैली पहुँचा JOIST, वैश्विक संबंधों को विस्तार देने की कोशिश!
- क्या खत्म हो गई है पीएम मोदी और ट्रम्प की दोस्ती?
- मुश्किल में बीजेपी नेता विकास गर्ग, गाज़ियाबाद कोर्ट ने कहा- “दोबारा जाँच करके रिपोर्ट पेश करे पुलिस” जानिए क्या है पूरा मामला?
- क्या है लॉकबिट जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है?
- शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश ने दी मुश्किल मोर्चे की जिम्मेदारी, जानिए बदायूं से क्यों लाड़वा रहे हैं लोकसभा चुनाव?
World में News बनी चीन की कॉस्मेटिक सर्जरी
कॉस्मेटिक सर्जरी में भी कुछ चीज़ें या यूं कहें की कुछ सर्जरी सबसे अधिक लोकप्रिय हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डबल आइलिड, वी-शेप जॉ लाइन, नुकीले कान बनवाना लोग काफ़ी पसंद करते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि चीन में होने वाली कॉस्मेटिक सर्जरी में सिर्फ़ खूबियां ही हैं. कॉस्मेटिक सर्जरी के बाज़ार में जो ये उछाल आया है उसके अपने नुकसान भी हैं. चीन में बहुत से लोग लुक्स को बहुत महत्व देते हैं और इस कारण “सुंदर बनने” के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी के इस्तेमाल को बढ़ावा मिल रहा है.
(Rajniti.Online के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी.)